
Share Market Holiday List 2025: धनतेरस-दिवाली से पहले शेयर बाजार में जबरदस्त रौनक है। सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल है। जिसे लेकर निवेशकों और ट्रेडर्स में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले हर कोई जानना चाहते हैं कि धनतेरस और दिवाली के दौरान मार्केट खुला रहेगा या बंद? इस साल NSE और BSE ने हॉलिडे लिस्ट अपडेट हो गई है। जानिए इस फेस्टिवल्स में बाजार कब बंद रहेगा और कब नहीं?
इस साल धनतेरस शनिवार, 18 अक्टूबर को है। इस दिन नियमित वीकेंड हॉलिडे होता है, इसलिए मार्केट बंद रहेगा। वहीं, दिवाली के मौके पर 21 अक्टूबर को शेयर बाजार बंद रहेगा। बलिप्रतिपदा 22 अक्टूबर को है और इस दिन भी ट्रेडिंग नहीं होगी। मतलब शनिवार से लेकर मंगलवार तक NSE-BSE बंद रहेंगे।
हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन किया जाएगा। यह ट्रेडिंग का एक विशेष सेशन है, जिसे हिंदू नववर्ष की शुरुआत के शुभ अवसर पर आयोजित किया जाता है। 21 अक्टूबर 2025 को मुहूर्त ट्रेडिंग के समय स्टॉक मार्केट खुला रहेगा। प्री-ओपनिंग सेशन दोपहर 1:30 बजे से लेकर 1:45 बजे तक चलेगा। मुहूर्त ट्रेडिंग दोपहर 1:45 बजे से लेकर 2:45 बजे तक एक घंटे चलेगी। इस समय निवेशक आमतौर पर छोटे-छोटे शगुन निवेश करते हैं।
NSE के कैलेंडर के अनुसार, साल 2025 में शेयर बाजार में कुल 14 ट्रेडिंग हॉलिडे हैं। कुछ प्रमुख हॉलिडे की बात करें तो 21 अक्टूबर को दिवाली लक्ष्मी पूजन, 22 अक्टूबर बलिप्रतिपदा, 5 नवंबर प्रकाश गुरपुरब (श्री गुरु नानक देव जयंती) और 25 दिसंबर को क्रिसमस पर स्टॉक मार्केट बंद रहेगा।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी और शैक्षिक उद्देश्य के लिए तैयार किया गया है। इसमें दी गई जानकारी NSE, BSE और MCX की आधिकारिक घोषणाओं पर आधारित है, लेकिन ट्रेडिंग से संबंधित अंतिम निर्णय लेने से पहले आधिकारिक वेबसाइट या अपने वित्तीय सलाहकार से पुष्टि करना जरूरी है। शेयर बाजार निवेश जोखिमों के अधीन होता है।
इसे भी पढ़ें- Diwali Stocks: ये 10 शेयर बना सकते हैं किस्मत, देखें ब्रोकरेज की लिस्ट
इसे भी पढ़ें- दिवाली से पहले ही शेयर बाजार में गजब की रौनक, इन 6 फैक्टर्स ने बढ़ाया जोश