'खजाना' बना 75 पैसे वाला शेयर, 1 लाख बन गए 2 करोड़, सिर्फ 5 साल में

एक पेनी स्टॉक ने सिर्फ पांच सालों में निवेशकों को करोड़पति बना दिया। 75 पैसे के इस शेयर ने जोरदार रिटर्न दिया। 2019 में सिर्फ 1 लाख लगाने वाले आज मालामाल बन गए हैं।

Satyam Bhardwaj | Published : Nov 7, 2024 10:28 AM IST / Updated: Nov 07 2024, 03:59 PM IST

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) में अब तक आपने कई पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) को मल्टीबैगर रिटर्न देते देखा और सुना होगा। आज हम आपको एक ऐसे छोटे से शेयर के बारें में बताने जा रहे हैं, जिसने महज पांच साल में ही अपने उन निवेशकों को करोड़पति बना दिया है, जिसने सिर्फ एक लाख रुपए लगाए थे। लंबे समय तक शेयर में ठहराव था लेकिन जब इसने रफ्तार पकड़ी तो इतना धांसू रिटर्न दिया कि निवेशक मालामाल हो गए। 75 पैसे के इस शेयर का रिटर्न देख बड़े-बड़े निवेशक भी हैरान रह गए। आज इस शेयर की कंपनी कई सेक्टर्स में काम करती है। आइए जानते हैं इस शेयर के बारें में...

पेनी स्टॉक का मल्टीबैगर रिटर्न

हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं वो डब्ल्यूएस इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड (WS Industries India Ltd) का है। 5 साल पहले इसके एक शेयर की कीमत सिर्फ 75 पैसे हुआ करती थी, जो आज 7 नवंबर 2024 को करीब 140 रुपए पर पहुंच गई है। पिछले साल 2023 में शेयर 158 रुपए के भी पार चला गया था। इस शेयर का 52 वीक हाई ही 194 रुपए है। इतने कम समय में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 21,026.67% का गजब का रिटर्न दिया है। 3 मई, 2019 को इस शेयर में अगर किसी ने सिर्फ 1 लाख रुपए इसमें लगाए होते तो उसके पास आज 2 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का फंड होता। मतलब पांच साल में मालामाल बन गए होते।

Latest Videos

WS Industries India Ltd का काम

डब्ल्यूएस इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड पिछले 50 सालों से इलेक्ट्रिकल सेक्टर में काम कर रही है। अब कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम भी करने लगी है। एक्सपीरिएंड लीडरशिप और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में इसकी एक्स्पर्टाइज की वजह से कंपनी सरकारी ठेके भी ले रही है। इनमें हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, हाउसिंग प्रोजेक्ट और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

डब्ल्यूएस इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड शेयर फंडामेंटल्स

7 नवंबर 2024 के अनुसार, इस शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए, बीटा- 1.27 रुपए, 52 वीक लो 97 रुपए, 52 वीक हाई लेवल- 194 रुपए, डिविडेंड यील्ड जीरो, प्राइस टू अर्निंग (P/E) रेश्यो 18.35 रपए और कंपनी का मार्केट कैप 837.48 करोड़ रुपए है। कई मार्केट एक्सपर्ट्स को इस शेयर से काफी उम्मीद हैं।

डब्ल्यूएस इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड शेयर के निगेटिव पॉइंट्स

अभी ये स्टॉक अपने बुक वैल्यू से 5.07 गुना पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि, ये कंपनी बार-बार मुनाफा दर्ज कर रही है, लेकिन डिविडेंड (Dividend) नहीं दे रही है। पिछली तिमाही की तुलना में प्रमोटर होल्डिंग में भी कमी आई है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

5 साल में करोड़पति बनाने वाला 10 पैसे का शेयर क्या आपके पास है?

 

1 लाख रुपए बन गए 70 लाख, 14 रु. वाला शेयर बना गेमचेंजर

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: अमेरिका में Donald Trump की जीत, लेकिन कब लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ?
US Election Results: Donald Trump की जीत के बाद टेंशन में कनाडा? क्यों खौफ में हैं जस्टिन ट्रूडो
'नकली संविधान और कोरे कागज' क्यों राहुल गांधी की रैली में बंटी लाल किताब पर मचा घमासान
आखिर क्यों CM योगी ने महाअघाड़ी गठबंधन को बताया महाअनाड़ी गठबंधन #Shorts
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता