Share Market : जानें क्‍या है T+0 सेटलमेंट? जिससे आपको होगा बड़ा फायदा

भारतीय शेयर मार्केट में अभी फिलहाल T+1 (ट्रेडिंग+एक दिन) सिस्टम लागू है। सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने कुछ दिनों पहले ही बताया था कि शेयरों को खरीदने और बेचने का क्विक डील सेटेलमेंट सिस्टम मार्च 2025 से पूरी तरह लागू किया जाएगा।

Satyam Bhardwaj | Published : Mar 28, 2024 4:30 AM IST

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आज से स्टॉक मार्केट में शेयरों को खरीदने और बेचने का नया नियम लागू हो गया है। अब जिस दिन आप शेयर बेचेंगे, उसी दिन आपके अकाउंट में पैसा आ जाएगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने उन कंपनियों की लिस्ट भी जारी कर दी है, जिनमें 28 मार्च, 2024 यानी आज से नया सिस्टम लागू हो रहा है। इस सिस्टम का नाम T+0 सेटलमेंट है। इस नए सिस्टम को लागू करने वाला भारत चीन के बाद दुनिया का दूसरा देश बन गया है। आइए जानते हैं आखिर नया नियम क्या है और पूरी तरह ये कब से लागू होगा...

शेयर मार्केट में T+0 सेटलमेंट क्या है

15 मार्च को SEBI की तरफ से टी प्‍लस जीरो सेटलमेंट के बीटा वर्जन की मंजूरी दी गई। जिसके बाद 28 मार्च यानी आज से इसे लागू कर दिया गया है। नए नियम के अनुसार, आप जिस दिन अपने शेयर बेचेंगे, उसी दिन उसका पैसा डीमैट अकाउंट में आ जाएगा। इसके लिए अब एक दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

T+0 सेटलमेंट दो फेज में लागू

  1. ट्रेडिंग-डे पर दोपहर 1:30 बजे तक शेयर्स बेचने पर शाम 4:30 बजे तक सेटलमेंट कर दिया जाएगा।
  2. 3:30 बजे तक किए गए सभी लेनदेन का सेटलमेंट तत्काल कर दिया जाएगा। इसके शुरू होने के बाद पहला फेज बंद हो जाएगा।

T+0 सेटलमेंट सिस्टम से क्या फायदा

BSE के 25 स्टॉक्स पर लागू हुआ T+0 सेटलमेंट सिस्टम

  1. अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cements)
  2. अशोक लीलैंड (Ashok Leyland)
  3. बजाज ऑटो (Bajaj Auto)
  4. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
  5. एसबीआई (State Bank Of India)
  6. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India)
  7. टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications)
  8. ट्रेंट (Trent)
  9. वेदांता (Vedanta)
  10. भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum Corporation)
  11. बिरलासॉफ्ट (Birlasoft)
  12. सिप्ला (Cipla)
  13. कोफोर्ज (Coforge)
  14. डिवीज लैब (Divis Laboratories)
  15. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries)
  16. इंडियन होटल्स कंपनी (Indian Hotels Company)
  17. जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel)
  18. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance)
  19. एलटीआई माइंडट्री (LTIMindtree)
  20. एमआरएफ (MRF)
  21. नेस्ले इंडिया (Nestle India)
  22. एनएमडीसी (NMDC)
  23. ओएनजीसी (Oil And Natural Gas Corporation)
  24. पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG)
  25. संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल (Samvardhana Motherson International)

इसे भी पढ़ें

मोटा मुनाफा कमाना है तो कर लें पैसों का जुगाड़,TATA ग्रुप ला रहा 8 IPO

 

Adani ने खरीदा एक और बंदरगाह, जानें अब कंपनी के पास कितने पोर्ट्स

 

 

Share this article
click me!