भारतीय शेयर मार्केट में अभी फिलहाल T+1 (ट्रेडिंग+एक दिन) सिस्टम लागू है। सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने कुछ दिनों पहले ही बताया था कि शेयरों को खरीदने और बेचने का क्विक डील सेटेलमेंट सिस्टम मार्च 2025 से पूरी तरह लागू किया जाएगा।
बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आज से स्टॉक मार्केट में शेयरों को खरीदने और बेचने का नया नियम लागू हो गया है। अब जिस दिन आप शेयर बेचेंगे, उसी दिन आपके अकाउंट में पैसा आ जाएगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने उन कंपनियों की लिस्ट भी जारी कर दी है, जिनमें 28 मार्च, 2024 यानी आज से नया सिस्टम लागू हो रहा है। इस सिस्टम का नाम T+0 सेटलमेंट है। इस नए सिस्टम को लागू करने वाला भारत चीन के बाद दुनिया का दूसरा देश बन गया है। आइए जानते हैं आखिर नया नियम क्या है और पूरी तरह ये कब से लागू होगा...
शेयर मार्केट में T+0 सेटलमेंट क्या है
15 मार्च को SEBI की तरफ से टी प्लस जीरो सेटलमेंट के बीटा वर्जन की मंजूरी दी गई। जिसके बाद 28 मार्च यानी आज से इसे लागू कर दिया गया है। नए नियम के अनुसार, आप जिस दिन अपने शेयर बेचेंगे, उसी दिन उसका पैसा डीमैट अकाउंट में आ जाएगा। इसके लिए अब एक दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
T+0 सेटलमेंट दो फेज में लागू
ट्रेडिंग-डे पर दोपहर 1:30 बजे तक शेयर्स बेचने पर शाम 4:30 बजे तक सेटलमेंट कर दिया जाएगा।
3:30 बजे तक किए गए सभी लेनदेन का सेटलमेंट तत्काल कर दिया जाएगा। इसके शुरू होने के बाद पहला फेज बंद हो जाएगा।
T+0 सेटलमेंट सिस्टम से क्या फायदा
निवेशकों के अकाउंट पर शेयर बेचने वाले दिन ही पूरा पैसा आ जाएगा।
इस सिस्टम से अगर निवेशक चाहें तो उसी दिन शेयर प्लेज भी कर सकते हैं। अभी अगले दिन डीमेट अकाउंट में पैसे आते हैं।
इस सिस्टम से मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ेगी और वेटिंग पीरियड का इंतजार खत्म होगा।
नए सिस्टम से कम समय तक के लिए पैसा होने पर भी निवेशक मार्केट में पैसा लगा सकेंगे।