19 साल की उम्र में शेयर बाजार में कदम रखने वाले विजय केडिया आज 'मार्केट मास्टर' के नाम से जाने जाते हैं। शुरुआती दौर में नुकसान के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और आज उनका नेटवर्थ हजारों करोड़ का है।
बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार में निवेश करने के लिए एक अच्छे निवेशक के पास साहस, धैर्य, कॉमन सेंस, समय की सही परख और सावधानी होनी चाहिए। इनके बिना अच्छा पैसा बना पाना बहुत ही मुश्किल है। दिग्गज निवेशक विजय केडिया (Vijay Kedia) के पास ये सारी चीजें पहले से ही हैं। तभी तो आज उनका नाम सबसे सफल इन्वेस्टर्स में आता है। उन्हें 'मार्केट मास्टर' भी कहा जाता है। सिर्फ 19 साल की उम्र में इन्वेस्टमेंट जर्नी शुरू करने वाले विजय केडिया की कहानी बहुच ही रोचक है। उनके पहले शेयर की वैल्यू सिर्फ 50 रुपए ही थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, आज उनका नेटवर्थ करीब 1,500 करोड़ है।
पिता के निधन के बाद
विजय केडिया का जन्म मुंबई में हुआ था। वह 'केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड' के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। 19 साल की उम्र से ही शेयर बाजार से जुड़े हैं। उनका जन्म मारवाड़ी स्टॉकब्रोकर फैमिली में हुआ था। उनका फैमिली बैकग्राउंड पहले से ही शेयर मार्केट से जुड़ा रहा है। जब केडिया 19 साल के थे, तब पिता का निधन हो गया। इसी उम्र में उन्होंने स्टॉक ब्रोकिंग का फैमिली का काम देखना शुरू कर दिया। हालांकि, कुछ साल बाद ही अपना ट्रेडिंग करियर शुरू करने के लिए स्टॉक ब्रोकिंग छोड़ दी।
50 रुपए का शेयर से तगड़ा मुनाफा
ट्रेडिंग के अपने शुरुआती दिनों में विजय केडिया ने बाजार से कई जबरदस्त ट्रेड किए। हालांकि, उन्हें जल्द ही लगा कि बेहतर रिटर्न के बावजूद कुछ बड़े नुकसान से उनका प्रॉफिट खत्म हो रहा है। मतलब ट्रेडिंग से ज्यादा कमाई नहीं हो पा रही थी। तब उन्होंने शेयर बाजार में सिर्फ ट्रेडिंग करने की बजाय निवेश की शुरुआत की और बेसिक बातें सीखनी शुरू की। इस दौर में विजय कोलकाता में रहा करते थे। यहीं रहते हुए उन्होंने 50 रुपए में 'पंजाब ट्रैक्टर' का शेयर खरीदा, जो अगले 3 साल में 10 गुना हो गया लेकिन उस स्टॉक में उनका निवेश आधार काफी कम था। 1992-93 में उन्होंने ACC के शेयर को 300 रुपए में खरीदा और 1,5 साल में ही 3,000 रुपए में बेच दिया। इसी से मिले पैसों से उन्होंने मुंबई में अपना पहला घर खरीदा। इससे उन्हें काफी मोटिवेशन मिला।
मल्टीबैगर स्टॉक ने बदल दी जिंदगी
2004-05 के दौरान विजय केडिया ने कई मल्टी-बैगर स्टॉक चुने, जिनसे उन्हें अगले 10-12 सालों में 1000% से भी ज्यादा का रिटर्न मिला। इनमें से कुछ स्टॉक अतुल ऑटो , एजिस लॉजिस्टिक्स और सेरा सेनेटरी वेयर जैसी कंपनियों के थे। एजिस लॉजिस्टिक्स के लिए उन्होंने 20 रुपये में उस शेयर को चुना और अपने करियर में पहली बार किसी कंपनी में 5% की हिस्सेदारी खरीदी। अगले साल शेयर में ज़्यादा उतार-चढ़ाव न होने के बाद भी घबराए नहीं और बाद में शेयर 300 रुपए पहुंच गया, जिससे उन्हें 15 गुना रिटर्न मिला। आज वह देश के सबसे सफल निवेशकों में हैं।
विजय केडिया से सीखने वाली बातें
1. नुकसान से घबराएं नहीं
विजय का मानना है कि एक निवेशक में तीन गुण होने चाहिए- नॉलेज, साहस और धैर्य। ट्रेडिंग में शुरुआती नुकसान के बावजूद भी उन्होंने शेयरों को लंबे समय तक रखा और निवेश पर फोकस किया, सही रणनीति से आज वह हजारों करोड़ के मालिक हैं।
2. सिर्फ लॉन्ग टर्म में ही निवेश करें
विजय केडिया का मानना है कि लॉन्ग टर्म में निवेश कर आप अच्छा पैसा बना सकते हैं। किसी शेयर में कम से कम 5 साल की होल्डिंग जरूर रखें। उन्होंने हमेशा छोटे कैप में निवेश कर इंतजार किया और अच्छा रिटर्न बनाया।
3. कंपनी मैनेजमेंट, बिजनेस ग्रोथ देखें
विजय केडिया निवेश के लिए स्टॉक चुनते समय कंपनी के मैनेजमेंट को बहुत महत्व देते हैं। उन्होंने बताया कि किसी कंपनी के शेयर लेने से पहले उसके मैनेजमेंट, बिजनेस ग्रोथ, रिस्क को समझने के बाद ही पैसा लगाना चाहिए।
टॉप शेयर्स जिनमें विजय केडिया का लगा है पैसा
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
27 शेयर, 76000 Cr की नेटवर्थ..जानें कैसे लेडी 'वॉरेन बफे' बनी ये महिला
नकल करके इस शख्स ने कमाए 1200 करोड़, सिर्फ 3 शेयर खरीदकर हुआ मालामाल