
NSE Nifty Record High: शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से काफी तेजी देखी जा रही है। शुक्रवार 1 दिसंबर को भी सेंसेक्स और निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। इस दौरान सेंसेक्स जहां 492.75 अंक चढ़कर 67,481.19 पर क्लोज हुआ। वहीं, निफ्टी भी 134.75 अंक की बढ़त के साथ 20,267.90 के लेवल पर बंद हुआ। इसके साथ ही निफ्टी अपने ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गया।
जानें इससे पहले क्या था Nifty का हाइएस्ट लेवल
शुक्रवार को ट्रेडिंग के दौरान एक समय निफ्टी 20,291 के स्तर तक पहुंच गया था। बता दें कि इससे पहले निफ्टी का ऑलटाइम हाई 20,222.45 है। निफ्टी ने ये लेवल इसी साल 15 सिंतबर, 2023 को छुआ था। वहीं, सेंसेक्स का ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल 67,927 है, जो 15 सितंबर के दिन ही बना था।
Tata Technologies के शेयर में दिखी जमकर मुनाफावसूली
शुक्रवार को टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies stock price ) के शेयरों में जमकर मुनाफावसूली हावी रही। 7.39% की गिरावट के साथ ये 1,216 रुपए पर बंद हुआ। लिस्टिंग डे पर इस शेयर ने निवेशकों को 180% तक का मुनाफा दिया और एक समय ये 1400 रुपए के लेवल पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में ये 1313 रुपए पर क्लोज हुआ। टाटा टेक का शेयर 500 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 140% ऊपर 1,200 रुपए पर लिस्ट हुआ था।
फ्लेयर राइटिंग के शेयर ने भी दिया तगड़ा मुनाफा
वहीं, शुक्रवार 1 दिसंबर को फ्लेयर राइटिंग (Flair Writing Share price) के शेयर की लिस्टिंग हुई। इस कंपनी का शेयर करीब 65% ऊपर 503 रुपए पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद इसने 514 रुपए का हाई बनाया। हालांकि, कारोबार के आखिर में ये कुछ गिरावट के साथ 452.70 रुपए पर बंद हुआ। इसका इश्यू प्राइस 304 रुपए था। इस लिहाज से इसके हर एक शेयर पर निवेशकों को मैक्सिमम करीब 210 रुपए तक का मुनाफा हुआ।
ये भी देखें :
मोटा मुनाफा देने के बाद Tata Tech के शेयर में मचा हाहाकार, जानें कहां पहुंचा Stock
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News