Stock Market Today : अचानक से क्यों चढ़ा शेयर बाजार, जानें 5 कारण

शुक्रवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। इस तेजी के पीछे अमेरिकी बाजारों में उछाल, एशियाई बाजारों में तेजी, गिरावट में खरीदारी, DII की खरीदारी और महंगाई में कमी जैसे 5 प्रमुख कारण रहे।

Satyam Bhardwaj | Published : Aug 16, 2024 9:23 AM IST

बिजनेस डेस्क : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 16 अगस्त को शेयर बाजार में बूम-बूम का माहौल रहा। सेंसेक्स 1200 अंकों की तेजी के साथ 80,296 के लेवल पर है। निफ्टी भी 357 अंक उछलकर 24,501 के लेवल पर है। सुबह बाजार खुलते ही 800 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ आगे बढ़ा, हालांकि बाद में इसमें 200 अंकों की गिरावट भी आई लेकिन जब मार्केट दोबारा से चढ़ा तो जबरदस्त तेजी दिखी। इस दौरान सबसे ज्यादा आईटी शेयरों की रफ्तार रही। जानिए अचानक से बाजार में तेजी की 5 वजहें...

1. अमेरिकी बाजार में उछाल

Latest Videos

अमेरिकी बाजार का डाओ जोंस 1.39% की तेजी के साथ 40,563 के लेवल पर बंद हुआ। नैस्डैक में भी 2.34% की उछाल देखी गई, जो 17,594 के लेवल पर बंद हुआ। S&P500 1.61% बढ़कर 5,543 अंक पर पहुंचा।

2. एशियाई बाजारों में जबरदस्त तेजी

एशियाई बाजारों में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली। जापान के निक्केई में 2.92% की बढ़त रही। हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 1.73% का उछाल आया और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.092% की तेजी रही। वहीं, कोरियाई कोस्पी भी 1.79% तक उछला।

3. गिरावट में शेयरों की खरीदारी

सेंसेक्स और निफ्टी के बढ़ने का तीसरा कारण गिरावट में खरीदारी रही। अगस् 2024त में दोनों इंडेक्स में 2.5% से ज्यादा की गिरावट रही है। टाटा मोटर्स, विप्रो और HCL जैसे टेक सेक्टर्स के दिग्गज शेयरों में निवेशकों ने खूब पैसा लगाया।

4. DII की खरीदारी

14 अगस्त को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने 17,565 करोड़ रुपए के शेयर बेच डाले थे, तब डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) यानी घरेलू निवेशकों ने 12,269 करोड़ रुपए के शेयर खरीदकर मार्केट में बढ़त बना दी।

5. महंगाई का कम होना

जुलाई 2024 में थोक महंगाई कम होकर 2.04% के स्तर पर पहुंच गई है। जुलाई में रिटेल महंगाई भी घटकर 3.54% पर पहुंच गई है, जो करीब 5 साल का निचला स्तर है। अब महंगाई रिजर्व बैंक के 2 से 4% के लक्ष्य के अंदर है।

इसे भी पढ़ें

₹305 Cr के ऑर्डर के बाद रॉकेट बना डिफेंस स्टॉक, झूम उठे निवेशक

 

वर्ल्ड के टॉप 10 शेयर बाजार : भारत में है BSE तो लंदन का नाम है LSE

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिग्गजों को पछाड़ आतिशी कैसे बनीं 'एक्सीडेंटल CM', जानें अंदर की कहानी । Atishi Marlena
CM बनकर भी क्यों दुखी हैं आतिशी #Shorts
AAP LIVE: दिल्ली की नई सीएम के तौर पर आतिशी मार्लेना के नाम का हुआ ऐलान
देश के 28 मुख्यमंत्रियों की सैलरीः दिल्ली की CM आतिशी को मिलेगी तगड़ी तनख्वाह
पितृपक्ष में श्राद्ध ना करने पर होती हैं 4 परेशानियां । Pitra Paksha 2024