ईरान-इजराइल विवाद, अमेरिका में मंदी की आशंका, 5 कारणों से टूटा शेयर बाजार

सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली, सेंसेक्स 1,500 अंक से ज्यादा और निफ्टी 500 अंकों से ज्यादा टूटा। गिरावट के पीछे ईरान-इजराइल तनाव, अमेरिका में मंदी की आशंका और वॉरेन बफे द्वारा ऐपल में हिस्सेदारी बेचने जैसे कई कारण बताए जा रहे हैं।

बिजनेस डेस्क : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 5 अगस्त को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई है। सेंसेक्स 1,500 अंक से ज्यादा टूटकर 79,500 के लेवल पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी में 500 अंकों से ज्यादा की गिरावट हुई है। निफ्टी 24,200 के स्तर पर आ गया है। सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में 28 धड़ाम हो गए हैं। सबसे ज्यादा गिरावट मेटल, IT और ऑटो स्टॉक्स में हुई है।

शेयर मार्केट टूटने का कारण

Latest Videos

1. ईरान-इजराइल में जंग की आशंका

मिडिल ईस्ट में ईरान और इजराइल के बीच चल रही जंग की आशंका की वजह से ग्लोबल मार्केट में निगेटिव सेंटिमेंट बना हुआ है। इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा है। सोमवार को हुई गिरावट का एक कारण यह तनाव भी है।

2. अमेरिका में मंदी की आशंका

अमेरिका में मंदी की आशंका की वजह से भी शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले कारोबारी दिन भी अमेरिकी बाजार में गिरावट का असर दुनियाभर के बाजारों पर देखने को मिला। आज भी दुनिया के कई मार्केट ध्वस्त हो गए हैं।

3. वॉरेन बफे की कंपनी ने बेचे ऐपल की हिस्सेदारी

दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे ने ऐपल 50% की हिस्सेदारी बेच दी है। उनका फोकस कैश बढ़ाने पर है। बाजार में गिरावट का एक कारण ये भी है।

4. डॉलर इंडेक्स में गिरावट, मेटल बेस कमजोर

डॉलर इंडेक्स फिसलकर करीब 5 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। यह 103 के पास चल रहा है। अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड एक साल में पहली बार 3.8% से भी नीचे आ गया है। इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में बेस मेटल्स कमजोर होने से एल्युमीनियम का भाव 1.5% तक गिरा है। जिससे मेटल शेयरों में गिरावट आई है।

5. शेयर बाजार में गिरावट के ये कारण भी

जापान में येन Carry Trade समाप्त होने के डर से मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है। इसके अलावा IIs ने फिर से बिकवाली का दबाव बढ़ा दिया है। कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में करीब`13,000 करोड़ की बिकवाली हुई है। ज्यादातर सेलर्स वेट एंड वॉच के मूड में नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

Upcoming IPO: निवेश के लिए तैयार रखें पैसा, इस हफ्ते खुलने जा रहे 3 बड़े आईपीओ

 

Stocks To Watch : पैसा उगलेंगे 10 स्टॉक्स, अगले हफ्ते रखें नजर

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport