Reliance समेत इन 7 कंपनियों के मार्केट कैप में तेज उछाल, जानें किन 3 को लगा बड़ा झटका

Published : Mar 31, 2024, 08:07 PM IST
Top 10 companies market cap

सार

पिछले हफ्ते के आखिरी दिन यानी बीते गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही बढ़त के साथ बंद हुए थे। इसका फायदा भारत की टॉप-10 में से 7 कंपनियों को हुआ और उनके मार्केट कैप में तेज उछाल देखने को मिला। हालांकि, 3 कंपनियां घाटे में भी रहीं।

India's Top 10 Companies Market Cap: पिछले हफ्ते शेयर बाजार आखिरी कारोबारी दिन यानी 27 मार्च को 526 अंकों की बढ़त के साथ 72,996 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 118 अंक की तेजी रही और ये 22,123 के लेवल पर क्लोज हुआ। पिछले हफ्ते देश की टॉप-10 कंपनियों में से 7 के मार्केट कैप में बढ़ोतरी देखने को मिली, जबकि 3 कंपनियों की मार्केट वैल्यू में गिरावट आई। मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 में से सात कंपनियों की कंबाइंड मार्केट वैल्यू में पिछले हफ्ते ₹67,259.99 करोड़ का इजाफा देखने को मिला है।

Reliance Industries के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त

पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा बढ़त रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में देखने को मिली। कंपनी की वैल्यूएशन में 45,262.59 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। इसके साथ ही अब कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 20.14 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

इन कंपनियों के मार्केट कैप में भी हुआ इजाफा

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा जिन कंपनियों के मार्केट कैप में उछाल आया है, उनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (5533 करोड़ रुपए), लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (5218 करोड़ रुपए), ICICI बैंक (4132 करोड़ रुपए), HDFC बैंक (4029 करोड़ रुपए), हिंदुस्तान यूनीलिवर (2819 करोड़ रुपए) और ITC (264 करोड़ रुपए) भी शामिल हैं।

TCS समेत इन 3 कंपनियों के मार्केट कैप में आई गिरावट

टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी TCS के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते गिरावट देखने को मिली। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप 10,691.45 करोड़ गिरकर 14.05 लाख करोड़ रह गया है। टीसीएस के अलाव इन्फोसिस और भारती एयरटेल के वैल्यूएशन में भी गिरावट आई है। इन्फोसिस का मार्केट कैप 4163 करोड़, जबकि भारती एयरटेल का 3817 करोड़ रुपए गिरा।

ये भी देखें : 

इन 5 नंबरों से आए कॉल तो हो जाएं सावधान, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें