हॉन्गकॉन्ग में एवरेस्ट और MDH मसालों की Sale पर लगी रोक, जानें क्या है वजह

भारत में जिन मसालों को बड़े चाव से इस्तेमाल किया जाता है, हॉन्गकॉन्ग में उनकी सेल और बिक्री पर बैन लगा दिया गया है। फूड सेफ्टी विभाग ने कहा कि इन MDH और एवरेस्ट के मसालों में खतरनाक पेस्टीसाइड की मिलावट पाई गई है। इससे कैंसर का खतरा पैदा होता है। 

 

Nitesh Uchbagle | Published : Apr 22, 2024 4:23 AM IST

बिजनेस डेस्क. हॉन्गकॉन्ग ने MDH प्राइवेट लिमिटेड और एवरेस्ट फूड प्रोडक्ट्स लिमिटेड के मसालों की बिक्री पर बैन लगा दिया गया है। इन कंपनियों के प्रोडक्ट्स में जरूरत से ज्यादा मात्रा में कार्सिनोजेनिक पेस्टिसाइड एथिलीन ऑक्साइड की मिलावट पाई गई है। इसलिए इसकी सेल पर बैन लगाया गया है।  इस तरह की हानिकारक केमिकल से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। इससे पहले सिंगापुर में इसी कारण एवरेस्ट के फिश करी मसाले को बाजार से वापस मंगाने का आदेश जारी किया था।

इन मसालों में पेस्टिसाइड की है मिलावट

हॉन्गकॉन्ग के फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने कहा कि MDH ग्रुप के तीन मसाला मिक्स और एवरेस्ट के एक मसाले में पेस्टिसाइड की मिलावट पाई गई है। MDH के मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला पाउडर और करी पाउडर में कार्सिनोजेनिक पेस्टिसाइड एथिलीन ऑक्साइड ज्यादा मात्रा में पाई गई है।

इन पेस्टिसाइड से बढ़ रहा कैंसर का खतरा

इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर ने एथिलीन ऑक्साइड को ग्रुप 1 कार्सिनोजेन के रूप में पाया गया है। फूड रेगुलेशन के मुताबिक, ह्यूमन कंजम्पशन के लिए पेस्टिसाइड वाले फूड सिर्फ तभी बेचे जा सकते हैं, जब फूड स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक न हों।

अब वेंडर्स को सेल्स रोकने के निर्देश जारी

डिपार्टमेंट ने कहा कि वेंडर्स को अनियमितताओं के बारे में बारे में जानकारी दी है। साथ ही उन्हें सेल्स रोकने और इन प्रोडक्ट्स को हटाने का निर्देश जारी किया है। सेंटर फॉर फूड सेफ्टी के मुताबिक, डिस्ट्रीब्यूटर्स और इम्पोर्टर्स ने उन प्रोडक्ट्स को वापस मंगाना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें…

Nestle को नोटिस ! अब बेबी प्रोडक्ट्स की जांच करेगी FSSAI, जानें कारण

Zomato पर गिरी गाज, चुकाना होगा भारी जुर्माना, Share Price पर भी असर

Share this article
click me!