सार

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो को जीएसटी का नोटिस मिला है। सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स गुरुग्राम ने यह आदेश जारी किया है। इसमें 5,90,94,889 रुपए की जीएसटी की मांग की गई है। वहीं, इसके अलावा इतना ही ब्याज और जुर्माना वसुला जाएगा। 

बिजनेस डेस्क. फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो को जीएसटी का नोटिस मिला है। कंपनी को जीएसटी अथॉरिटी से 11 करोड़ 82 लाख रुपए का टैक्स और जुर्माने का नोटिस मिला है। जुलाई 2017 से मार्च 2021 के बीच भारत के बाहर की सहायक कंपनियों को दी गई एक्सपोर्ट सर्विस के मामले में नोटिस मिला है।

जोमैटो पर होगी कार्रवाई

सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स गुरुग्राम ने यह आदेश जारी किया है। इसमें 5,90,94,889 रुपए की जीएसटी की मांग की गई है। वहीं, इसके अलावा इतना ही ब्याज और जुर्माना वसुला जाएगा। फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने शेयर मार्केट को बताया कि कंपनी इस नोटिस के खिलाफ अपील दायर करेगी। आपको बता दें कि कंपनी को पहले भी इस तरह का नोटिस मिल चुका है।

पहले भी मिल चुका है नोटिस

कंपनी को इससे पहले भी इसी तरह का नोटिस मिल चुका है। वह नोटिस कर्नाटक में कमर्शियल टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर से मिला था। इस नोटिस के जरिए जोमेटो से 23 करोड़ 26 लाख रुपए का टैक्स, जुर्माना और ब्याज की मांग की गई थी।

शेयर प्राइज पर पड़ेगा असर

जोमैटो का शेयर शुक्रवार को लगभग 2% उछाल के साथ बंद हुआ था। इसका शेयर प्राइस फिलहाल 188.50 रुपए पर बंद हुआ था। लेकिन इससे पहले 5 दिनों से जोमैटो के शेयर में गिरावट आई थी। यह शेयर लगभग 5% की गिरावट आई थी। आपको बता दें कि जोमैटो के शेयर ने इन्वेस्टर्स को बीते महीने 11% का रिटर्न दिया था। वहीं, पिछले एक साल की बात करें तो इसके शेयर में 73% तक का उछाल देखने मिला। अब फिर से जोमैटो के शेयरों में उछाल की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें…

एलन मस्क का भारत दौरा रद्द, 21-22 अप्रैल को आने वाले थे, जानें क्या है वजह