सार
नेस्ले के बेबी फूड्स प्रोडक्ट्स में जरूरत से ज्यादा मिलाने के मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने FSSAI को नोटिस जारी किया है।। अब FSSAI स्विस जांच संगठन पब्लिक आई और इंटरनेशन बेबी फूड एक्शन नेटवर्क रिपोर्ट में किए दावें की जांच कर रहा है।
बिजनेस डेस्क. नेस्ले के बेबी फूड्स प्रोडक्ट्स में जरूरत से ज्यादा मिलाने की खबर सामने आई है। अब केंद्र सरकार ने इसकी जांच के आदेश दिए है। स्विट्जरलैंड की पब्लिक आई और इंटरनेशनल बेबी फूड एक्शन नेटवर्क की रिपोर्ट के मुताबिक, नेस्ले भारत के सहित एशिया और अफ्रीका के देशों में बिकने वाले बेबी प्रोडक्ट्स में एक्स्ट्रा शुगर और शहद की मात्रा है।
अब इस मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एक्शन लिया है। आयोग ने फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) को नोटिस जारी किया है।। अब FSSAI स्विस जांच संगठन पब्लिक आई और इंटरनेशन बेबी फूड एक्शन नेटवर्क रिपोर्ट में किए दावें की जांच कर रहा है।
अब FSSAI करेगा जांच
FSSAI का कहना है कि वह इसकी जांच करेगा। इसके बाद कार्रवाई के लिए इन-हाउस वैज्ञानिक पैनल के साथ जांच रिपोर्ट सौंपेगी। अगर ये आरोप सही पाए जाएंगे, तो FSSAI नेस्ले पर कार्रवाई करेगा।
प्रियंदक कानूनगो की अध्यक्षता में NCPCR ने FSSAI को नेस्ले और दूसरी कंपनियों के बेबी फूड प्रोडक्ट में शुगर की जांच करने के लिए कहा है। साथ ही प्रोटोकॉल का पालन करना है।
NCPCR ने FSSAI को दिया नोटिस
NCPCR ने FSSAI को दिए नोटिस में कहा कि बेबी फूड प्रोडक्ट में जरूरत से ज्यादा चीनी हो सकती है। इससे बच्चों को नुकसान हो सकता है। ऐसे में बेबी फूड की क्वालिटी और सेफ्टी के लिए सख्त मानकों को पूरा करें।
जानें नेस्ले ने क्या कहा
नेस्ले का इस मामले में कहना है कि पिछले पांच सालों में पहले 30% तक कम कर दिया है। ऐसे में लगातार पोर्टफोलियो को चेक करते है। नेस्ले इंडिया क्वालिटी, सुरक्षा और टेस्ट से कभी समझौता नहीं कर सकता ह।