G20 Summit 2023: मेहमानों की पत्नियों के लिए किया गया ये इंतजाम, जानें क्या है खास

8 से 10 सितंबर के बीच G20 देशों की बैठक होने जा रही है। सम्मेलन के दौरान नेताओं की पत्नियां भी मौजूद रहेंगी।  जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान टॉप लीडर्स की पत्नियां भी कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं।

G20 Summit 2023 in Delhi: दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच G20 देशों की बैठक होने जा रही है। इसके लिए दुनिया के सबसे ताकतवर देशों के शीर्ष नेता भारत आ रहे हैं। सम्मेलन के दौरान इन नेताओं की पत्नियां भी मौजूद रहेंगी। सूत्रों के मुताबिक, जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान टॉप लीडर्स की पत्नियां भी कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं।

9 फसलों का जायजा लेंगी राष्ट्राध्यक्षों की पत्नियां

Latest Videos

जी20 सम्मेलन में आने वाले मेहमानों की पत्नियों को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI), पूसा में बाजरा फार्म (खेत) दिखाया जाएगा। मेहमानों को यहां 9 फसलें दिखाई जाएंगी, जिनमें ज्वार, बाजरा, रागी, कोदो, समई और कुटकी जैसी फसलें शामिल हैं। इन फसलों को जून में बोया गया ताकि ये सितंबर में जी-20 शिखर सम्मेलन के तक अच्छी तरह तैयार हो जाएं। इस आयोजन का उद्देश्य भारत के कृषि स्टार्ट-अप के अलावा अनुसंधान और विकास क्षेत्र में उपलब्धियां बताना है।

मॉर्डर्न आर्ट गैलरी भी घूमेंगी मेहमानों की पत्नियां

G20 नेताओं की पत्नियां बाजरा किसानों और उद्यमियों के साथ बातचीत भी करेंगी। इस दौरान लाइव कुकिंग एग्जीबिशन, बाजरा स्ट्रीट और बाजरा रंगोली जैसे कई कार्यक्रमों भी आयोजित किए जाएंगे। सभी मेहमान यहां खेती-किसानी से जुड़ी एग्जीबिशन देखेंगे। इसके साथ ही उन्हें नेशनल मॉर्डर्न आर्ट गैलरी (NGMA) भी घुमाया जाएगा। यहां मेहमानों का पारंपरिक स्वागत होगा। मेहमान भारतीय शिल्प प्रदर्शनी में खरीदारी भी करेंगे। बता दें कि G20 नेताओं की पत्नियों के दौरे की वजह से IARI-पूसा में भारी सिक्योरिटी रहेगी। चप्पे-चप्पे पर पैरा मिलिट्री और पुलिस के करीब 5000 जवान तैनात किए जाएंगे।

G20 में इन राष्ट्राध्यक्षों की पत्नियां होंगी शामिल

बता दें कि जी20 सम्मेलन में ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति, जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की पत्नी युको किशिदा, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज की पार्टनर जोडी हेडन (Jodie Haydon), इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो की पत्नी इरियाना विडोडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की पत्नी ब्रिगिट मैक्रों, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो की पत्नी सोफी, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज की पत्नी ब्रिटा अर्न्सट के शामिल होने की उम्मीद है।

ये भी देखें : 

बाइडेन से सुनक तक, G20 में आनेवाले मेहमानों को परोसी जाएंगी ये खास डिशेज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar