सीगल इंडिया लिमिटेड की जॉइंट वेंचर CIL-JSPPPL ने ₹509 करोड़ का GMADA रोड निर्माण प्रोजेक्ट हासिल किया। CIL-JSPPPL में CIL का शेयर 80% और JSPPPL का 20% है। 24 सितंबर 2025 को ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMADA) से लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला। गुरुवार को शेयर 273 रुपए पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी शेयर बाजार और कंपनियों से जुड़ी सार्वजनिक घोषणाओं और एक्सचेंज अपडेट्स पर आधारित है। यहां शेयरों का जिक्र सिर्फ जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह की निवेश सलाह (Investment Advice) नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor) से सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें- Maruti से Sun Pharma तक: ये 4 स्टॉक्स भरेंगे उड़ान, IndusInd Bank पर सेल कॉल
इसे भी पढ़ें- 5 बड़े स्टॉक्स पर ताजा अपडेट: अडानी, पेटीएम, इंडिगो का बुलिश ट्रैक, देखें टारगेट