Maruti से Sun Pharma तक: ये 4 स्टॉक्स भरेंगे उड़ान, IndusInd Bank पर सेल कॉल
Share Market 5 Hot Stocks: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कई बड़े स्टॉक्स पर दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेस की रिपोर्ट्स आई हैं। कहीं खरीदारी की सलाह है, तो कहीं बिकवाली का दबाव। इनमें मारुति से स्विगी तक के स्टॉक्स शामिल हैं। जानिए टारगेट प्राइस...

Maruti Share Price Target
दिग्गज ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने मारुति पर अपनी रेटिंग अपग्रेड करते हुए खरीदारी की सलाह दी है। उनका मानना है कि एंट्री-लेवल कार मार्केट में GST कट और प्राइसिंग स्ट्रैटेजी का फायदा मारुति को मिलेगा। Victoris SUV और eVitara जैसे नए मॉडल्स कंपनी की ग्रोथ को और तेज़ करेंगे। FY26–28 के लिए EPS अनुमान 12% तक बढ़ा दिया गया है। Goldman का कहना है कि Maruti peers की तुलना में कम CO2 रिस्क रखता है और CAFE 3 रेग्युलेशन के लिए तैयार है। इस शेयर पर 18,900 रुपए का टारगेट दिया है।
Swiggy Share Price Target
स्विगी शेयर पर दो ब्रोकरेज बेहद बुलिश नजर आए हैं। Morgan Stanley ने ओवरवेट रेटिंग देते हुए 450 रुपए का टारगेट दिया है, जबकि Nomura ने Buy रेटिंग के साथ 550 रुपए का टारगेट सेट किया है। स्विगी ने Rapido में 2,400 करोड़ रुपए का स्टेक बेचकर बैलेंस शीट को मजबूत किया है। इसके अलावा इंस्टामार्ट बिजनेस को सब्सिडियरी में ट्रांसफर करने से कंपनी को फायदा मिलेगा। IOCC स्टेटस मिलने के बाद Swiggy एक पूरी तरह भारतीय ओन्ड एंड कंट्रोल्ड कंपनी बन जाएगी।
Ashok Leyland Share Price Target
Goldman Sachs ने अशोक लीलैंड पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और स्टॉक को डाउनग्रेड किया है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 140 रुपए दिया है। उनका कहना है कि हालिया तेजी के बाद अब अपसाइड लिमिटेड है। मार्जिन सुधार और हाई-टननेज मिक्स शिफ्ट पहले ही स्टॉक प्राइस में शामिल हो चुके हैं। अगले 12 महीनों में पैसेंजर कार वॉल्यूम्स CV से आगे रह सकते हैं। हालांकि, LCV सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई गई है।
Sun Pharma Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने सनफार्मा पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट प्राइस 2,070 रुपए दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेशलिटी बिज़नेस ने पिछले पांच सालों में कंपनी के मार्जिन सुधारने में अहम भूमिका निभाई है। हालांकि नई दवाओं Leqselvi और Unloxcyt का बड़ा असर FY26 से पहले नहीं दिखेगा, लेकिन नए प्लांट्स (Halol और Mohali) कंपनी के रिस्क को कम करेंगे।
IndusInd Bank Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इंडसइंड बैंक पर सेल कॉल जारी किया है। इसका टारगेट प्राइस 765 रुपए दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि CEO और CFO की नियुक्ति के बाद अब ED पदों को भरने पर फोकस है। लेकिन माइक्रोफाइनेंस से जुड़े फ्लो की वजह से स्लिपेज ऊंचे बने रहने की आशंका है। व्हीकल फाइनेंस की डिमांड भी कमजोर है। Citi ने RoA और RoE अनुमान घटाकर क्रमशः 0.5% और 4% कर दिए हैं।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह किसी तरह की निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले मार्केट एक्सपर्ट या अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें- Adani Power Share: अडानी पावर शेयरों में 80% गिरावट या मौका? जानें ब्रोकरेज सलाह
इसे भी पढ़ें- 5 बड़े स्टॉक्स पर ताजा अपडेट: अडानी, पेटीएम, इंडिगो का बुलिश ट्रैक, देखें टारगेट