Ola Electric IPO : कब आएगा ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ, जानें हर डिटेल्स

Published : Jul 27, 2024, 12:40 PM IST
Upcoming IPO

सार

ड्राफ्ट पेपर के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ के जरिए 9.51 करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे। इसमें फाउंडर भावेश अग्रवाल 4.73 करोड़ शेयर और बाकी अल्फा वेव, अल्पाइन, डीआईजी इनवेस्टमेंट, मैट्रिक्स ओएफएस से 4.78 करोड़ शेयर बेचेंगे।

बिजनेस डेस्क : ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए बड़ी खबर आ रही है। यह आईपीओ (Ola Electric IPO) 2 अगस्त, 2024 को खुल सकता है। निवेशक 6 अगस्त तक पैसा लगा सकेंगे। 1 अगस्त को कंपनी एंकर बुक लॉन्च कर सकती है। बताया जा रहा है कि ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 9 अगस्त को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं। ऐसा करने वाली ओला पहली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बन जाएगी। जानिए इस आईपीओ से जुड़ी सारी डिटेल्स...

ओला इलेक्ट्रिक का DRHP

बेंगलुरु की इस कंपनी ने 22 दिसंबर, 2023 को सेबी के पास IPO के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया था। जिसकी मंजूरी पिछले महीने ही मिली है। बता दें कि DRHP में ही आईपीओ लाने वाली कंपनी की सभी जानकारी रहती है। इसे सेबी के पास जमा करना पड़ता है। इसमें फाइनेंस, प्रमोटर,इन्वेस्ट करने के रिस्क, फंड जुटाने का कारण, फंड का इस्तेमाल कैसे किया जाएगा जैसी कई डिटेल्स दी जाती हैं।

ओला इलेक्ट्रिक का प्लान

इस DRHP में बताया गया है कि, ओला इलेक्ट्रिक ने आईपीओ के जरिए 9.52 मिलियन शेयर बेचने और नए शेयर इश्यू करके 5,500 करोड़ रुपए इकट्ठा करने का प्लान बना रही है। कंपनी के फाउंडर भावेश अग्रवाल ही अकेले 4.73 करोड़ शेयर बेचने की तैयारी में हैं। इसके अलावा अल्फा वेव, अल्पाइन, DIG इनवेस्टमेंट, मैट्रिक्स और बाकी निवेशक OFS के जरिए 4.78 करोड़ शेयर बेचेंगे। कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कंपनी प्री आईपीओ प्लेसमेंट से पहले 1,100 करोड़ जुटाने का ऑप्शन भी रखा है। अगर ये रकम जुट जाती है तो कंपनी फ्रेश इश्यू का साइज भी कम कर सकती है।

ओला इलेक्ट्रिक क्या काम करती है

ओला देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर कंपनी है। मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेगमेंट में कंपनी लीडर के तौर पर उभरी है। पिछले साल नवंबर तक ही बाजार पर इसकी हिस्सेदारी करीब 32 फीसदी तक थी।

इसे भी पढ़ें

खूब कमाई कराएगा Tata का यह शेयर, 1 साल में दे चुका है 100% रिटर्न

 

सोने के दाम में आ सकता है 18000 रुपए तक का उछाल, क्या कहते हैं बुलियन एक्सपर्ट

 

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें