
बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार में एक बार फिर रौनक लौट आई है। मंगलवार, 19 नवंबर को बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। हालांकि, सेंसेक्स दिन के हाई लेवल से 873 अंक फिसलकर 77,578 के लेवल और निफ्टी 262 अंक गिरकर बंद हुआ। इस दौरान कई शेयर भागते नजर आए। इन्हीं में टाटा ग्रुप (Tata Group) का मल्टीबैगर स्टॉक इंडियन होटल्स (Indian Hotels Share) भी शामिल रहा। मंगलवार को इस शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। जिसे देख एक्सपर्ट्स ने इसे पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है।
19 नवंबर 2024 को इंडियन होटल्स का शेयर 3% चढ़कर 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंच गया। सोमवार के क्लोजिंग 737 की तुलना में 760 रुपए के हाई पर पहुंच गया। हालांकि, बाजार बंद होने पर शेयर का भाव 751.50 रुपए रहा। इंडियन होटल्स का शेयर पिछले 2.5 सालों में तीन गुना हो गया है। टाटा ग्रुप के इंडियन होटल्स के चेन के तहत ताज होटल (Taj Hotels), रेडिशन ब्लू (Radisson Blu) और Savoy Suites जैसे कई होटल्स हैं।
इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) ने नई योजना 'Accelerate 2030' लॉन्च की है। इसके तहत कंपनी अपनी बड़े टारगेट्स पूरा करेगी। आईएचसीएल का लक्ष्य सालाना आय को दोगुना कर 15,000 करोड़ रुपए तक पहुंचाना है। कंपनी अपने होटल्स का पोर्टफोलियो 700 रुपए तक बढ़ाने पर फोकस कर रही है। इतना ही नहीं कंपनी 20% का रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (ROCE) हासिल करने में जुटी है। इसमें नए ब्रांड्स और सेगमेंट लॉन्च किए जाएंगे। इससे कंपनी की सालाना आय में इजाफा (CAGR) 30% तक आ सकती है।
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) इंडियन होटल्स के आउटलुक को देखते हुए बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 785 रुपए बताया है। जेफरीज ने PAT (Profit After Tax) का अनुमान भी करीब 4% बढ़ा दिया है। इंडियन होटल्स के शेयर की रिटर्न की बात करें तो इस साल 2024 में अब तक 68% तक का रिटर्न दे चुका है।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
2 रुपए वाले शेयर ने किए वारे-न्यारे, 5 साल में 1 लाख के बना दिए 6 Cr
1 शेयर, 4 साल...और बंदे ने 5 लाख के बना दिए 25 करोड़
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News