जेब खाली होने पर भी नहीं थमेगा दिवाली सेलिब्रेशन, इस तरह दिल खोलकर करें शॉपिंग

बाय नाउ पे लेटर सर्विस से दिवाली सेलिब्रेशन में चार चांद लग सकता है। इस सुविधा से अकाउंट खाली होने पर भी आप जमकर शॉपिंग कर सकते हैं और पैसे बाद में पेमेंट कर सकते हैं। इस सर्विस का फायदा छोटे दुकानों से लेकर ऑनलाइन पेमेंट तक कर सकते हैं।

Satyam Bhardwaj | Published : Nov 10, 2023 5:25 AM IST / Updated: Nov 10 2023, 11:59 AM IST

टेक डेस्क : देशभर में धनतेरस और दिवाली की धूम है। बाजारों की रौनक देखते ही बन रही है। लोग जमकर शॉपिंग कर रहे हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनका खाता सामान खरीदते-खरीदते खाली हो जाता है। ऐसे में अगर क्रेडिट कार्ड या बैंक अकाउंट में पैसे नहीं हैं तो घबराने की जरुरत नहीं है, क्योंकि पेटीएम पोस्टपेड (Paytm Postpaid) सर्विस आपके दिवाली को स्पेशल बना सकता है। इस सर्विस मं आप खर्च पहले कर सकते हैं और बाद में उसका पेमेंट कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है यह सर्विस और कैसे दिवाली की खुशियां बढ़ा सकता है...

Paytm का दिवाली तोहफा

देश में कई ऐसी कंपनियां हैं तो बाय नाउ पे लेटर (BNPL) की सुविधा देते हैं। डिजिटल पेमेंट एंड फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी पेटीएम की बीएनपीएल सर्विस पेटीएम पोस्टपेड भी अपने कस्टमर्स को इसकी सुविधा दे रहा है। इस सर्विस में पेटीएम यूज करने वाले कस्टमर्स के पोस्टपेड अकाउंट में क्रेडिट लिमिट दिया जाता है। यह लिमिट उनके क्रेडिट हिस्ट्री के हिसाब से होता है। इस लिमिट े पेटीएम ऐप पर रिचार्ज, बिल पेमेंट या शॉपिंग कर सकते हैं। इसके अलावा कई ऑनलाइन और ऑफलाइन मर्चेंट को भी पेटीएम पोस्टपेड से पेमेंट कर सकते हैं। सबसे खास बात है कि पेटीएम पोस्टपेड यूजर्स अपने आसपास छोटे दुकानों पर इस सर्विस से पेमेंट कर सकते हैं।

कब करना होता है पेमेंट

पेटीएम पोस्टपेड का बिल हर महीने की पहली तारीख को जेनरेट होता है। महीने की 7 तारीख तक बिल का पेमेंट कर सकते हैं। इस तरह रीपेमेंट करने के लिए 37 दिन का समय मिल जाता है। कस्टमर्स चाहें तो पेटीएम पोस्टपेड के ट्रांजैक्शन को सिंपल EMI में भी कंवर्ट कर सकते हैं।

Paytm Postpaid एक्टिवेट करने का तरीका

इसे भी पढ़ें

Apple का दिवाली धमाका : हर प्रोडक्ट्स पर धांसू ऑफर, AirPods पर 50% छूट

 

दिवाली पर सस्ते में खरीदें iPhone, जानें कहां और कितनी मिल रही छूट

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!