Texmaco Rail & Engineering Stock: रेलवे सेक्टर की कंपनी टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग के शेयर ने बजट वाले दिन निवेशकों को काफी निराश किया। रेल सेक्टर के लिए बजट में कोई भी बड़ा ऐलान न किए जाने से इससे जुड़े सभी शेयरों का मूड खराब दिखा, लेकिन टैक्समैको के स्टॉक में तो 9.46% की गिरावट रही और ये 177.99 रुपए पर बंद हुआ। भले ही शेयर बजट वाले दिन न चला हो, लेकिन अब एक ऐसी खबर आ रही है, जिससे इसका रॉकेट बनना तय है।
टैक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग कंपनी का वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी यानी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर दोगुने से भी ज्यादा हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में जहां कंपनी का मुनाफा 30 करोड़ रुपए था, वही अब ये बढ़कर 76 करोड़ रुपए पहुंच गया है।
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में Texmaco Rail का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू भी एक साल पहले की तुलना में 47.9 प्रतिशत बढ़कर 1326 करोड़ रुपए पहुंच गया है। एक साल पहले ये 896 करोड़ रुपए था। इसके साथ ही EBIDTA मार्जिन भी बढ़कर 139 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 91 करोड़ रुपए था।
बजट वीक में इन 7 कंपनियों की चांदी, 3 को हुआ तगड़ा नुकसान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिसंबर 2024 तक कंपनी के पास 7612 करोड़ रुपए की बड़ी ऑर्डर बुक है। कंपनी ने तीसरी तिमाही के दौरान 2714 फ्रेट कारों की डिलिवरी की, जो कि सालभर पहले की गई 1756 यूनिट से 54.6 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी के पास 7 मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट हैं, जिनमें 5 वेस्ट बंगाल और 1-1 गुजरात व छत्तीसगढ़ में है।
Texmaco Rail का स्टॉक पिछले 6 महीने में करीब 32% टूटा है। इसका 52 वीक हाइएस्ट लेवल 296.49 रुपए है, जबकि 52 हफ्तों का लोएस्ट लेवल 142 रुपए है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 7,110 करोड़ रुपए है। दिसंबर, 2024 के अंत तक प्रमोटर्स के पास कंपनी में 48.14 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
ये भी देखें :
Income Tax Slabs 2025-26: 10 लाख तक की इनकम पर कितना बचेगा टैक्स, ऐसे समझें
Budget 2025: कहां से आया पैसा, कहां हुआ खर्च..समझें एक-एक पाई का हिसाब