Infosys से HAL तक: 5 स्टॉक्स जो गिरते मार्केट में भी बना सकते हैं पैसा, देखें लिस्ट

Published : Sep 26, 2025, 11:39 AM IST
Long Term Stocks

सार

Long Term Best Stocks: फार्मा सेक्टर में दबाव के बीच बाजार में निवेशकों के लिए अवसर मौजूद है। ब्रोकरेज फर्म्स ने कई ऐसे स्टॉक्स बताए हैं, जो लॉन्ग टर्म में पैसा बनाकर दे सकते हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, इनमें आने वाले समय में अच्छा रिटर्न बन सकता है।

Top 5 High Potential Stocks: शेयर बाजार का हाल फिलहाल कमजोर है। शुक्रवार, 26 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फार्मा सेक्टर पर 100% टैरिफ के ऐलान ने बाजार के सेंटिमेंट को और कमजोर कर दिया। आज सेंसेक्स करीब 400 अंक गिरकर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी भी 110 अंक टूट गया। फार्मा सेक्टर में सबसे ज्यादा करीब 2% की गिरावट देखने को मिली। दिग्गज स्टॉक्स जैसे सन फार्मा, Cipla में 4% तक की कमी दर्ज हुई। इस बीच ब्रोकरेज फर्म्स ने कुछ प्रमुख स्टॉक्स पर अपनी रिपोर्ट जारी की है, जिसमें 5 स्टॉक्स लॉन्ग टर्म में जबरदस्त रिस्पॉन्स दे सकते हैं। देखें लिस्ट और टारगेट प्राइस...

Infosys Share Price Target

इंफोसिस के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म शेयरखान बुलिश हैं। इसे लॉन्ग टर्म के लिए बेहतर मानते हैं। क्लाउड, डिजिटल सर्विसेज और ग्लोबल ऑर्डर बुक में विस्तार की वजह से कंपनी के लॉन्ग टर्म ग्रोथ की संभावनाएं मजबूत हैं। ब्रोकरेज ने इसके लिए 1,850 रुपए का टारगेट प्राइस तय किया है। अभी शेयर 1,463.90 रुपए की रेंज में है।

ICICI Bank Share Price Traget

आईसीआईसीआई बैंक ने भी निवेशकों का ध्यान खींचा है। ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इस बैंक स्टॉक्स पर बाय रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,700 रुपए रखा है, जो अभी 1,359.70 रुपए के आसपार ट्रेड कर रहा है। ब्रोकरेज का कहना है, प्रॉफिटेबिलिटी ग्रोथ पर फोकस, लोन ग्रोथ इंडस्ट्री औसत के अनुसार और होम लोन-पर्सनल लोन में सुधार बैंक की मजबूती को दिखा रहे हैं। SME सेगमेंट में भी अच्छी ग्रोथ बनी हुई है। यील्ड रीप्राइसिंग को डिपॉजिट रेट कट और अन्य उपायों के जरिए बैलेंस किया गया है।

Bajaj Finance Share Price Target

बजाज फाइनेंस के शेयरों ने इस महीने शानदार परफॉर्म किया है। GST दरों में बदलाव और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर की बढ़ती मांग इस शेयर को सपोर्ट दे रही है। टेक्निकल इंडिकेटर्स और इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की दिलचस्पी लॉन्ग टर्म पोर्टफोलियो के लिए आकर्षक बनाती है। ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इसका टारगेट प्राइस 1,150 रुपए तय किया है। अभी शेयर 1,001.25 रुपए की रेंज में है।

Titan Share Price Traget

टाइटन शेयर पर ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के अनुसार, स्थिर मांग और संगठित कंपनियों की तेज़ बढ़त इसे वैकल्पिक निवेश के लिए आकर्षक बनाती है। सेल्स में इजाफा और मार्जिन अब नए सामान्य स्तर पर आ गए हैं। शेयर अभी 3,394.50 रुपए की रेंज में है, ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 4,275 रुपए रखा है।

HAL Share Price Traget

ब्रोकरेज फर्म ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली और नोमुरा ने एचएएल पर कवरेज की शुरुआत की है। HAL की स्थिति भी निवेशकों के लिए सकारात्मक है। रक्षा मंत्रालय ने HAL के साथ 62,370 करोड़ रुपए की डील साइन की है, जिसमें 97 LCA MK1A विमान खरीदे जाएंगे। डिलीवरी वित्त वर्ष 2028 से शुरू होगी और छह साल में पूरी की जाएगी। ऑर्डर बुक मजबूत होने के कारण, कंपनी की ग्रोथ सुरक्षित नजर आती है। मॉर्गन स्टैनली ने इसका टारगेट 5,092 रुपए और नोमुरा ने 6,100 रुपए तय किया है। अभी शेयर 4,782.20 रुपए की रेंज में ट्रेड कर रहा है।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। इसमें दी गई बातें किसी भी प्रकार की निवेश सलाह (Investment Advice) नहीं हैं। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor) से सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें- ट्रंप के फैसले से धड़ाम हुए फार्मा स्टॉक्स! जानिए किसे लगा बड़ा झटका, किसे मिली राहत

इसे भी पढ़ें- फार्मा सेक्टर में भूचाल! Sun Pharma से Cipla तक 8 दिग्गज स्टॉक्स का रियल टाइम हाल

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें