- Home
- Business
- Money News
- फार्मा सेक्टर में भूचाल! Sun Pharma से Cipla तक 8 दिग्गज स्टॉक्स का रियल टाइम हाल
फार्मा सेक्टर में भूचाल! Sun Pharma से Cipla तक 8 दिग्गज स्टॉक्स का रियल टाइम हाल
Pharma Stocks News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 100% टैरिफ वाले ऐलान का सीधा असर भारतीय फार्मा सेक्टर पर दिखाई दिया है। शुक्रवार सुबह ही निफ्टी फार्मा इंडेक्स 2.54% तक टूट गया। दिग्गज फार्मा स्टॉक्स फिसल गए। जानिए किन पर सबसे ज्यादा मार पड़ी

Sun Pharma Share
दिग्गज कंपनी सन फार्मा को सबसे बड़ा झटका लगा। कंपनी का शेयर 5% गिरकर ₹1,547 पर आ गया, जो इसका 52-वीक लो लेवल है। हालांकि, बाद में इसमें रिकवरी दिखी और सुबह 10:15 बजे तक शेयर 2.14% टूटकर 1,592.50 रुपए पर कारोबार करता दिखा।
Biocon Share
सन फार्मा के बाद ट्रंप के फैसले का सबसे ज्यादा असर Biocon पर देखने को मिला। कंपनी का शेयर 3.3% गिरकर 344 रुपए पर कारोबार करता दिखा। सुबह सवा 10 बजे तक शेयर 2.91% फिसलकर 345.60 रुपए पर ट्रेड करता दिखा।
Zydus Lifesciences Share
जाइडस लाइफसाइंसेज भी ट्रंप के टैरिफ के मार से नहीं बच सकी है। इसके शेयरों में 2.8% की गिरावट दर्ज हुई और यह 990 रुपए पर आ गया। सुबह सवा 10 बजे तक स्टॉक इसी स्तरपर कारोबार करता नजर आया।
Aurobindo Pharma Share
अरबिंदो फार्मा का शेयर गुरुवार को 2.4% गिरकर 1,070 पर बंद हुआ। शुक्रवार सुबह सवा 10 बजे तक 0.58% की गिरावट के साथ 1,090.60 रुपए पर कारोबार कर रहा है। कंपनी का अमेरिकी बाजार पर बड़ा फोकस है और ब्रांडेड दवाओं से होने वाली कमाई पर दबाव बढ़ सकता है। हालांकि, इसके जेनेरिक पोर्टफोलियो की वजह से इसे आंशिक राहत मिल सकती है।
Dr Reddy’s Laboratories Share
डॉ. रेड्डी के शेयर में सवा 10 बजे तक 0.52% की गिरावट दर्ज हुई और शेयर 1,268.60 रुपए पर ट्रेड कर रहा। कंपनी अमेरिकी जेनेरिक मार्केट की टॉप सप्लायर्स में से एक है। इसलिए फिलहाल टैरिफ छूट से इसे फायदा मिल सकता है, लेकिन ब्रांडेड प्रोडक्ट्स पर निर्भर हिस्से के लिए चुनौती बनी रहेगी।
Lupin Share
ल्यूपिन शेयर सुबह सवा 10 बजे तक 0.90% फिसलकर 1,945.90 रुपए पर ट्रेड कर रहा, जो गुरुवार को 1,923.30 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का अमेरिका में मजबूत जेनेरिक बिजनेस है, लेकिन ट्रंप की पॉलिसी के बाद निवेशक फिलहाल सतर्क नजर आ रहे हैं। आने वाले समय में अगर जेनेरिक पर भी टैरिफ बढ़ता है, तो इसका असर और गहरा हो सकता है।
Cipla Share
सिप्ला का शेयर भी गुरुवार को 2% टूटकर 1,480 रुपए पर बंद हुआ। शुक्रवार सुबह सवा 10 बजे तक 0.74% की गिरावट के साथ 1,498.50 रुपए पर ट्रेड कर रहा। कंपनी की अमेरिकी बाजार में पकड़ मजबूत है, लेकिन ब्रांडेड व स्पेशलिटी ड्रग्स पर निर्भरता के चलते इसमें दबाव बना। हालांकि जेनेरिक एक्सपोर्ट इसे कुछ बैलेंस कर सकते हैं।
Torrent Pharma Share
टोरेंट फार्मा इस झटके से सबसे कम प्रभावित कंपनी रही। इसका स्टॉक गुरुवार को सिर्फ 1.5% गिरकर 3,480.65 रुपए पर बंद हुआ। शुक्रवार की सुबह सवा 10 बजे तक शेयर 0.076% की तेजी के साथ 3,534.30 रुपए पर कारोबार कर रहा। कंपनी का अमेरिकी बाजार से एक्सपोजर बाकी दिग्गजों की तुलना में कम है, यही वजह है कि इसमें गिरावट सीमित रही।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। इसमें दी गई बातें किसी भी प्रकार की निवेश सलाह (Investment Advice) नहीं हैं। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor) से सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें- 100% Tariff: डोनाल्ड ट्रंप ने दिया एक और झटका, विदेशी दवाओं पर 100% टैरिफ, जानें कब से होगा लागू
इसे भी पढ़ें- ट्रंप के फैसले से धड़ाम हुए फार्मा स्टॉक्स! जानिए किसे लगा बड़ा झटका, किसे मिली राहत