अक्सर फ्लाइट से सफर करने वालों के लिए बेस्ट है ट्रैवल इंश्योरेंस...जान लें फायदे

अगर आप अक्सर फ्लाइट से यात्रा करते हैं, तो ट्रैवल इंश्योरेंस आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। यह फ्लाइट कैंसिल होने, सामान चोरी होने, यात्रा के दौरान बीमार पड़ने जैसी कई परेशानियों में काम आता है।

Satyam Bhardwaj | Published : Sep 20, 2024 4:42 AM IST

बिजनेस डेस्क : अगर आपका काम ऐसा ही कि अक्सर फ्लाइट (Flight) से आना-जाना लगा रहता है तो आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) के बारें में जान लेना चाहिए। इसके एक नहीं कई फायदे हैं। फ्लाइट कैंसल होने, सामान चोरी होने या तबीयत खराब होने की कंडीशन में यह काफी काम आता है। इसमें कई चीजें कवर की जाती है। आइए जानते हैं इसे क्यों लेना चाहिए, इसका प्रीमियम कितना आता है और यह क्यों जरूरी है...

ट्रैवल इंश्‍योरेंस के फायदे

Latest Videos

  1. अगर कभी इमरजेंसी में कनेक्टिंग फ्लाइट छूट जाती है और उसके चलते पैसा खर्च हो जाता है तो ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत क्लेम फाइल कर सकते हैं.
  2. फ्लाइट डिले या कैंसिल होने पर ट्रैवल इंश्‍योरेंस से नुकसान की भरपाई की जा सकती है।
  3. फ्लाइट ज्यादा डिले होने पर नजदीकी होटल में स्टे कर सकते हैं। रहने-खाने का पूरा खर्च इंश्योरेंस कंपनी से रीइंबर्समेंट क्लेम कर सकते हैं।
  4. फ्लाइट 2-3 घंटे की देरी होने पर भी ट्रैवल इंश्योरेंस काफी काम का हो सकता है।
  5. सफर के दौरान अगर तबीयत खराब हो जाती है तो ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी काम आती है। इसमें अस्‍पताल के बिल, एंबुलेंस फीस जैसी चीजें कवर की जाती है।
  6. अगर सफर करते समय आपका सामान चोरी हो जाए तो उसके नुकसान की भरपाई ट्रैवल इंश्‍योरेंस से हो सकती है।
  7. पासपोर्ट या फिर कोई जरूरी डाक्यूमेंट्स खोने पर भी मदद मिलती है।
  8. सफर करते समय अगर किसी तरह का एक्सीडेंट होता है तो ट्रैवल इंश्‍योंरेस से मदद मिल सकती है। एक्सीडेंटल डेथ, परमानेंट डिसएबिलिटी (Permanent Disability) भी कवर होता है।
  9. यात्रा के दौरान होने वाली कई अन्य समस्याओं में भी ट्रैवल इंश्योरेंस फायदेमंद हो सकता है।

ट्रैवल इंश्योरेंस का प्रीमियम कितना होता है

ट्रैवल इंश्‍योरेंस में कई तरह के प्‍लान होते हैं. इसमें सिंगल ट्रिप प्लान, मल्टी ट्रिप प्लान, डोमेस्टिक प्‍लान या इंटरनेशनल प्‍लान, इंडिविजुअल या ग्रुप ट्रैवल प्‍लान, स्टूडेंट्स प्लान और सीनियर सिटीजन प्लान होते हैं। इन्हीं के हिसाब से इसका प्रीमियम तय होता है। जिस तरह का प्रीमियम आप लेंगे, उस तरह की फैसेलिटीज आपको मिलेंगी। आप चाहें तो अपने इंश्योरेंस प्लान में एक्स्ट्रा कवर भी ले सकते हैं। हालांकि, इसका प्रीमियम भी ज्यादा होता है।

ट्रैवल पॉलिसी कैसे चुनें

हमेशा सही ट्रैवल इंश्‍योरेंस प्‍लान ही चुनना चाहिए। अपनी जरूरत के हिसाब से कवरेज लेनी चाहिए। इसकी जानकारी इंश्‍योरेंस एजेंट को जरूर दें। अपने हिसाब से डोमेस्टिक, इंटरनेशनल या दोनों प्लान चुन सकते हैं। इसका फायदा आपको मिलेगा। अगर किसी तरह का सवाल है तो इंश्योरेंस एजेंट से जरूर पूछें।

ट्रैवल इंश्योरेंस लेते समय क्या करें

इसे भी पढ़ें

करना है खुद का बिजनेस? इस सरकारी स्कीम में मिलेगा 20 लाख तक बिना गारंटी लोन

 

PAN कार्ड में घर बैठे ऐसे करें करेक्शन, 10 Step में जानें पूरी ऑनलाइन प्रॉसेस

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
Maharashtra Election: PM Modi ने फिर दोहराया, एक हैं तो सेफ हैं #Shorts