Budget 2023: स्टार्टअप सेक्टर को बढ़ावा देगी सरकार, बिजनेस आसान बनाने के लिए उठाए जाएंगे कदम

Published : Jan 28, 2023, 08:28 AM ISTUpdated : Jan 28, 2023, 02:11 PM IST
Start Up Sector

सार

बजट 2023-24 (Budget 2023-24) में केंद्र सरकार स्टार्टअप सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कई पहल कर सकती है। इसके साथ ही बिजनेस करना आसान बनाने के लिए कई पहल किए जाने की उम्मीद है।

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करने वाली हैं। उम्मीद की जा रही है कि बजट में सरकार स्टार्टअप सेक्टर को बढ़ावा देने के उपाए करेगी। बिजनेस करना आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे। 

वित्त मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार मंत्रालय भारत में नए स्टार्टअप के लिए व्यापार करने में आसानी बढ़ाने पर विचार कर रहा है। अर्थशास्त्रियों और उद्योग क्षेत्र के विशेषज्ञों ने पत्र लिखकर वित्त मंत्रालय को सुझाव दिया कि उद्योग और स्टार्टअप सेक्टर के उत्थान के लिए कदम उठाए जाएं।

भारत में 80 हजार से अधिक स्टार्टअप कर रहे काम

डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड की एक रिपोर्ट के अनुसार 2016 के बाद से भारत का स्टार्टअप सेक्टर बहुत तेजी से बढ़ा है। भारत में 80 हजार से अधिक स्टार्टअप काम कर रहे हैं। इस सेक्टर को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है ताकि भारत की इकोनॉमी को बढ़ाया जा सके। स्टार्टअप सेक्टर से जुड़े एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि वित्त मंत्री स्टार्टअप क्षेत्र की परेशानियों और खामियों को दूर करने के लिए योजनाएं लाएंगी और पर्याप्त धन मुहैया कराएंगी।

PLI योजना में शामिल किए जा सकते हैं और अधिक सेक्टर

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार PLI (Production Linked Incentive) योजना में कई और सेक्टर को शामिल कर सकती है। इसके अलावा सरकार नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप द्वारा अप्रूव्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए अतिरिक्त धनराशि दे सकती है।

यह भी पढ़ें- Budget 2023: वेतनभोगी वर्ग की उम्मीद वित्त मंत्री करेंगी ये सुधार, होगी पैसे की बचत

बता दें कि स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा पहले ही कई उपाय किए जा चुके हैं। स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा फंड ऑफ फंड्स (FFS) योजना, स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम (SISFS), और स्टार्टअप्स के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम (CGSS) चलाए जा रहे हैं। इनकी मदद से स्टार्टअप की फंडिंग की जाती है। सरकार ने जनवरी 2016 में स्टार्टअप इंडिया पहल शुरू की थी। इसका उद्देश्य स्टार्टअप इकोसिस्टम में इनोवेशन को बढ़ावा देना और निजी निवेश को प्रोत्साहित करना था।

यह भी पढ़ें- Budget 2023: किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं में हो सकते हैं बदलाव, मोदी सरकार दे सकती है बड़ी खुशखबरी

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग