वेदांता शेयर में आ सकता है जबरदस्त उछाल, ब्रोकरेज ने कहा- इतना जाएगा भाव

Published : Sep 08, 2025, 12:54 PM IST
Share Market Investment for Beginners

सार

Vedanta Share Price News: वेदांता ने जय प्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड की बोली जीतते हुए 4,000 करोड़ रुपए की अपफ्रंट पेमेंट का प्रस्ताव रखा है। ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर पर बाय रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस सेट किया है। जानिए शेयर कहां तक जा सकता है.. 

Vedanta Share Buy or Sell: सोमवार, 8 सितंबर को वेदांता शेयर प्राइस में गिरावट है। दोपहर 12.30 बजे तक शेयर 1.73% टूटकर 437.80 रुपए पर ट्रेड कर रहा। इसके पीछे कारण जय प्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) की बोली में वेदांता के चयन को लेकर विश्लेषकों की चिंताएं हैं। पिछले एक साल में वेदांता के शेयर लगातार दबाव में रहे हैं। पिछले 6 महीने में स्टॉक सिर्फ 1% से भी कम डाउन हुआ है, जबकि एक साल के दौरान 5.38% तक गिरा। इसके बावजूद ब्रोकरेज फर्म इस पर लट्टू हैं और बड़ा टारगेट दिया है।

Vedanta और JAL डील क्या है?

अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता ने कर्ज में डूबे जय प्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के लिए सफल बोली लगाई है। रिपोर्ट के अनुसार, वेदांता ने NCLT से मंजूरी मिलने पर 4,000 करोड़ रुपए की अपफ्रंट पेमेंट देने का प्रस्ताव रखा है, जबकि बाकी रकम अगले 5–6 साल में दी जाएगी। वेदांता ने इस बोली में अडानी ग्रुप को पीछे छोड़ते हुए नेट प्रजेंट वैल्यू (NPV) 12,505 करोड़ रुपए का ऑफर दिया। जय प्रकाश एसोसिएट्स के पास रियल एस्टेट, सिमेंट, पावर, होटल और रोड्स जैसे कारोबार हैं।

JAL पर कितना कर्ज है?

जय प्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड वर्तमान में कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रेजोल्यूशन प्रोसेस (CIRP) में है। 24 जून को रिजोल्यूशन प्रोफेशनल ने रिजोल्यूशन प्लान्स इनवाइट किए थे। इस प्रक्रिया में पांच बिडर्स वेदांता, अदानी, डालमिया, जिंदल पावर और पीएनसी इंफ्राटेक ने हिस्सा लिया, जिसमें वेदांता ने H1 बिडर के रूप में बाजी मारी। JAL की स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया, कि कंपनी का अवैतनिक कर्ज 15 अगस्त तक 55,371.21 करोड़ रुपए था।

Vedanta और JAL डील पर एक्सपर्ट का क्या कहना है?

ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने नोट किया कि इस डील से माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स के लिए निगेटिव असर हो सकता है, भले ही भविष्य में ये एसेट्स फायदेमंद साबित हों। विश्लेषकों का कहना है कि इस समय नॉन कोर-बिजनेस में एंट्री चिंता का कारण है, क्योंकि प्राथमिकता डेलेवरेजिंग होनी चाहिए। डील के पूरा होने के बाद भी शेयर का रेटिंग सुधार सीमित रह सकता है। हालांकि, कुछ एसेट्स को जल्दी मॉनेटाइज किया जा सकता है, जिससे बैलेंस शीट पर बोझ कम होगा।

वेदांता शेयर प्राइस टारगेट

चाहे डील को लेकर कुछ चिंताएं हों लेकिन ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने वेदांता पर 'BUY' टैग बनाए रखा है। ब्रोकरेज ने 601 रुपए का टारगेट प्राइस (Vedanta Share Price Target) दिया है, जिससे 35% तक की अपसाइड संभावना दिखाई देती है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि वेदांता का मुख्य फोकस कोर बिजनेस यानी पावर पर रहेगा और अन्य एसेट्स को सही समय पर मॉनेटाइज किया जा सकता है।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है, निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट या फाइनेंशियल एडवाइज से सलाह लें।

इसे भी पढ़ें- ₹10,000 से 73 लाख! 3 रुपए वाले शेयर ने सिर्फ डेढ़ साल में कमाल कर दिया

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें