₹10,000 से 73 लाख! 3 रुपए वाले शेयर ने सिर्फ डेढ़ साल में कमाल कर दिया
Multibagger Stock: कभी सिर्फ 3 रुपए में आने वाला शेयर आज हजारों रुपए में मिल रहा है। इस शेयर में अगर किसी ने सिर्फ 10,000 रुपए लगाए होते तो आज वह रकम बढ़कर 73 लाख रुपए बन गए होते। आइए जानते हैं इस शेयर के रिटर्न की कहानी और करंट प्राइस...

3 रुपए का शेयर 2,200 रुपए पर पहुंचा
श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड (SABTNL) का शेयर कभी 3-5 रुपए के रेंज में था, लेकिन 2024 में जोरदार छलांग लगाते हुए 2,200 रुपए पर पहुंच गया। SABTNL एक समय टीवी प्रोडक्शन और एंटरटेनमेंट जगत का जाना-पहचाना नाम था। लेकिन धीरे-धीरे इसका बिजनेस घाटे में डूब गया और कंपनी निवेशकों की नजर से गायब हो गई। लेकिन 2024 ने सबकुछ अचानक से बदल गया।
SABTNL शेयर का रिटर्न
जनवरी 2024 में श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड शेयर 3 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। अप्रैल 2024 में कंपनी ने कैपिटल रिडक्शन कर बैलेंस शीट को रीसेट किया और नए प्राइस 41 रुपए पर रीलिस्ट किया। अगले कुछ महीनों में शेयर लगातार अपर सर्किट पर चढ़ता गया और 1,000 रुपए का स्तर पार कर गया। दिसंबर 2024 में स्टॉक ने 52-वीक हाई 2,219.95 रुपए छू लिया।
शेयर में इतनी तेजी क्यों आई?
कैपिटल रिडक्शन और रीलिस्टिंग: कंपनी ने अपने पुराने घाटों को खत्म कर नई शुरुआत का मैसेज दिया।
लो फ्लोट शेयर: मार्केट में शेयरों की उपलब्धता कम थी, थोड़ी डिमांड ने भी प्राइस को ऊपर धकेल दिया।
T2T सेगमेंट (सिर्फ डिलीवरी ट्रेडिंग): सट्टेबाज़ी कम हुई, जिससे डिमांड और तेज दिखी।
सोशल मीडिया हाइप: 3 रुपए से 2,000 तक के रिटर्न ने निवेशकों को अट्रैक्ट किया।
टेक्निकल और लिक्विडिटी सपोर्ट: लगातार बढ़ते वॉल्यूम्स और एल्गो ट्रेडिंग ने इस रैली को ताकत दी।
SABTNL फायदे में है या घाटे में?
दिलचस्प बात यह है कि इतनी बड़ी उछाल के बावजूद कंपनी का असली बिज़नेस स्ट्रॉन्ग नहीं हुआ। SABTNL अब भी घाटे में है। विज्ञापन और टीवी चैनलों से बड़ी कमाई नहीं हो रही। यानी यह रैली फंडामेंटल्स से ज्यादा स्ट्रक्चर और सेंटीमेंट पर आधारित थी।
SABTNL ने 10 हजार रुपए को 73 लाख बनाया
अप्रैल 2024 इस शेयर की रीलिस्टिंग 41 रुपए पर हुई। सितंबर 2025 तक निवेश 54 गुना हो गया। इसमें सिर्फ 10,000 रुपए का निवेश करने वालों के पास 5.4 लाख से ज्यादा का रिटर्न मिला। शुरुआती दिनों यानी जब शेयर 3 रुपए पर था, तब 10,000 रुपए लगाने वालों की रकम बढ़कर करीब 73 लाख रुपए हो सकती थी।
SABTNL शेयर की मौजूदा हालात
सोमवार, 8 सितंबर 2025 को शेयर की शुरुआत 1.78% तेजी के साथ हुई। 10 बजे तक शेयर 1,061.50 रुपए पर ट्रेड कर रहा। इसका 52-वीक हाई लेवल 2,219.90 रुपए और 52-वीक लो 352.60 रुपए है। यानी शेयर अपने हाई से काफी ज्यादा नीचे आ गया है, लेकिन अभी भी पिछले साल के मुकाबले कई गुना ऊपर है।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है, निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट या फाइनेंशियल एडवाइज से सलाह लें।