Explainer: Windows पर 'ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ' की क्या है वजह, जानें कैसे करें ठीक

माइक्रोसॉफ्ट में टेक्निकल दिक्कतों के चलते विंडोज क्रैश हो गई है। इससे दुनियाभर की तमाम सर्विसेज पर असर पड़ा है। भारत में भी एयर सेवाएं ठप हो गई हैं। वहीं Microsoft के साथ काम करने वाली फर्म CrowdStrike ने समस्या से हल पाने का रास्ता सुझाया है।  

Ganesh Mishra | Published : Jul 19, 2024 8:47 AM IST / Updated: Jul 19 2024, 03:33 PM IST

Microsoft windows crash update: माइक्रोसॉफ्ट की एक बड़ी तकनीकी समस्या के चलते अमेरिका, भारत ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और अन्य देशों समेत दुनिया भर के यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दरसअल, साइबर सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म क्राउडस्ट्राइक के फेल्योर होने की वजह से क्लाउड सर्विस में टेक्निकल प्रॉब्लम आई, जिसके चलते Microsoft Windows क्रैश हो गई।

दुनिया भर में लाखों कंप्यूटर जिनमें माइक्रोसॉफ्ट का ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज है, उन्हें गंभीर तकनीकी समस्या के चलते शट डाउन या फिर रिस्टार्ट करना पड़ा है। वहीं, Microsoft Inc का कहना है कि ये समस्या हालिया क्राउडस्ट्राइक अपडेट के चलते आई है।

Latest Videos

क्या है CrowdStrike

CrowdStrike Engineering एक साइबर सिक्योरिटी सर्विस प्रोवाइड कराने वाली फर्म है, जो माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर काम करती है। क्राउडस्ट्राइक ने इस समस्या से संबंधित इश्यू की पहचान कर विंडोज यूजर्स के लिए इसे दूर करने के तरीके बताए हैं।

1- विंडोज़ को सेफ मोड या विंडोज़ रिकवरी एन्वायर्नमेंट में बूट करें।

2- C:\Windows\System32\drivers\CrowdStrike डायरेक्टरी पर नेविगेट करें।

3- C-00000291*.sys से मेल खाने वाली फाइल खोजें और उसे डिलीट कर दें।

4- होस्ट को नॉर्मली बूट करें।

माइक्रोसॉफ्ट Windows क्रैश होने से ठप हुईं ये सेवाएं

Microsoft Windows के क्रैश होने से पूरी दुनिया में तमाम तरह की सेवाओं पर असर पड़ा है। इसके चलते सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाली सर्विसेज में इंटरनेशनल एयरलाइंस, स्टॉक एक्सचेंज, बैंक, फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशंस, IT इंडस्ट्री, लोकल एडमिनिस्ट्रेशन, पुलिस और मीडिया फर्म शामिल हैं। भारत में स्पाइसजेट ने कहा है कि उसे भारी तकनीकी दिक्कतों से जूझना पड़ रह है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग के साथ ही चेक-इन में भी प्रॉब्लम आ रही है। वहीं अकासा एयर और इंडिगो को भी कुछ इसी तरह की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है।

ये भी देखें : 

माइक्रोसॉफ्ट विंडो क्रैश, परेशान हुए यूजर्स ने CEO सत्या नडेला से की शिकायत

क्या है CrowdStrike जिसके चलते ठप हुए दुनियाभर के कम्प्यूटर

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'