आखिर क्यों इतना भाग रहा रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर, सिर्फ दो दिन में आई 5 परसेंट से ज्यादा की तेजी

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर पिछले दो दिनों से ताबड़तोड़ भाग रहा है। 11 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Share Price) का शेयर 1.08% तेजी के साथ 2764 रुपए पर बंद हुआ। आखिर क्यों रिलायंस का शेयर इतना तेज भाग रहा है।

Reliance Industries Share Price: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर पिछले दो दिनों से ताबड़तोड़ भाग रहा है। हर कोई रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर खरीदना चाहता है। बता दें कि मंगलवार 11 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Share Price) का शेयर 1.08% तेजी के साथ 2764 रुपए पर बंद हुआ। पिछले दो दिनों में रिलायंस के शेयर में 5 परसेंट से ज्यादा की तेजी आ चुकी है।

आखिर क्यों सरपट भाग रहा Reliance Industries का शेयर

Latest Videos

इन दिनों निवेशकों में Reliance Industries का शेयर खरीदने की होड़ मची हुई है। दरसअल, इसके पीछे सबसे बड़ी वजह रिलायंस इंडस्ट्रीज से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का डिमर्जर है। रिलायंस की ओर से 8 जुलाई, 2023 को डिमर्जर के रिकार्ड डेट के ऐलान के बाद निवेशक ज्यादा से ज्यादा रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर खरीदना चाहते हैं। यही वजह है कि दो दिन में शेयर 5 प्रतिशत से ज्यादा उछल गया है।

7 जुलाई को 2633 रुपए पर था Reliance का स्टॉक

बता दें कि डिमर्जर के रिकॉर्ड डेट के ऐलान से पहले 7 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2633 रुपए पर बंद हुआ था। लेकिन 8 जुलाई को रिकॉर्ड डेट की घोषणा के बाद जब सोमवार 10 जुलाई को बाजार खुला तो रिलायंस के शेयर में अच्छी-खासी तेजी देखी गई। वहीं, मंगलवार 11 जुलाई को भी शेयर 2764 रुपए पर क्लोज हुआ।

2 दिन में 131 रुपए उछला Reliance Industries का शेयर

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में सिर्फ दो दिनों में ही 131 रुपए की तेजी आ गई है। ट्रेडिंग के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर वॉल्यूम में भी तीन गुना का उछाल आ चुका है। 11 जुलाई को रिलायंस का शेयर एक समय 2770 रुपए तक पहुंच गया था। बता दें कि शेयर का 52 वीक लो 2180 रुपए है।

20 जुलाई है डिमर्जर की रिकॉर्ड डेट

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने डिमर्जर की रिकॉर्ड डेट 20 जुलाई, 2023 तय की है। यानी 19 जुलाई, 2023 तक जिसके पास भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर होंगे, उन्हें रिलायंस इंडस्ट्रीज के हर एक शेयर के लिए जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर मिलेगा। ऐसे में जियो फाइनैंशियल का शेयर पाने के लिए निवेशक 19 जुलाई तक रिलायंस का शेयर खरीद सकते हैं। बता दें कि दिवाली से पहले जियो फाइनेंशियल के स्टॉक की शेयर बाजार में लिस्टिंग हो सकती है।

ये भी देखें : 

एंटीलिया की 27वीं मंजिल पर ही क्यों रहता है अंबानी परिवार?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ट्रेनों में चढ़ना ही हुआ मुश्किल, देखें कैसा है पटना रेलवे स्टेशन का हाल
महाराष्ट्र में 'लव जिहाद' पर कानून! Maulana Shahabuddin Razvi को क्यों हो रहा है ऐतराज?
New Delhi Railway Station भगदड़ पर Swami Chidanand Saraswati बोले “दुर्घटनाएं कहां नहीं होती हैं…”
New Delhi Railway Station पर भगदड़ को लेकर Prashant Kishor ने Nitish Kumar पर क्यों साधा निशाना
क्या है Bharat Tex 2025 जिसमें शामिल हुए नरेंद्र मोदी? प्रदर्शनी दिखा रहे लोगों से की बातें