Wipro New CFO : 20 साल पहले विप्रो से करियर की शुरुआत, अब बड़ी जिम्मेदारी, कौन हैं अपर्णा अय्यर

Published : Sep 22, 2023, 03:48 PM IST
Aparna Iyer

सार

जतिन दलाल दूसरी कर‍ियर अपॉर्च्युनिटी की तलाश के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अपने इस्तीफे में दलाल ने कहा कि वह कंपनी के बाहर अपने प्रोफेशनल्स लक्ष्य को आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं। उनकी जगह अब अपर्णा अय्यर लेंगी।

बिजनेस डेस्क : आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी व‍िप्रो (Wipro) ने अपर्णा सी अय्यर (Aparna C Iyer) को नया चीफ फाइनेंश‍ियल ऑफ‍िसर (CFO) नियुक्त कर दिया है। अपर्णा जतिन दलाल की जगह लेंगी। विप्रो की तरफ से बताया गया कि अय्यर CEO थिएरी डेलापोर्ट को रिपोर्ट करेंगी और कंपनी की कार्यकारी बोर्ड का हिस्सा बनेंगी। बता दें कि अय्यर साल 2003 से ही विप्रो से जुड़ी हैं। नई सीएफओ अर्पणा अय्यर 22 सितंबर से नई ज‍िम्‍मेदारी संभालेंगी।

अपर्णा अय्यर कौन हैं

अपर्णा सीए 2002 बैच की गोल्ड मेडलिस्ट हैं। इंस्टीट्यूट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) में एडमिशन से पहले उन्होंने साल 2001 में मुंबई के Narsee Monjee से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया था। सीए बनने के बाद साल 2003 में उन्होंने विप्रो में सीनियर इंटरनल ऑडिटर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। अपर्णा के पास फाइनेंशियल रिस्क मैनेजमेंट, कैपिटल अलॉकेशन, फंड रेजिंग, बिजनस स्ट्रैटजी और ग्रोथ स्ट्रैटजी का अच्छा खासा एक्सपीरिएंस है।

20 साल से विप्रो

अपर्णा सी अय्यर कर्नाटक की रहने वाली हैं। 20 साल से ज्यादा समय से विप्रो में काम कर रही हैं। अप्रैल 2003 में व‍िप्रो से सीन‍ियर इंटरनल ऑड‍िटर के रूप में जुड़ी थीं। इसके बाद समय-समय पर फाइनेंस प्‍लान‍िंग एनाल‍िस‍िस मैनेजर, ब‍िजनेस फाइनेंस हेड, फाइनेंस प्‍लान‍िंग एंड एनाल‍िस‍िस और कॉरपोरेट ट्रेजरार की जिम्मेदारी संभाली। सीएफओ की ज‍िम्‍मेदारी मिलने से पहले अय्यर व‍िप्रो में सीन‍ियर वाइस प्रेसीडेंट (फाइनेंस) काम कर रही हैं। अब जल्द ही नई सीएफओ (CFO) के पद पर काम करेंगी।

जतिन दलाल ने क्यों दिया इस्तीफा

बता दें कि जतिन दलाल दूसरी कर‍ियर अपॉर्च्युनिटी की तलाश के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अपने इस्तीफे में दलाल ने कहा कि वह कंपनी के बाहर अपने प्रोफेशनल्स लक्ष्य को आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं। उन्‍होंने इस्तीफे में ल‍िखा, 'पिछले दो दशक में मुझे कई मौके मिले, जिससे विप्रो का आभारी हूं। अब मैं प्रोफेशनल गोल्स को बढ़ाना चाहता हूं, इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं।'

इसे भी पढ़ें

दो सिलाई मशीन से शुरुआत, आज सबसे अमीर फैशन डिजाइनर, पूरा बॉलीवुड फैन

 

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर