शानदार सैलरी, मनचाहा काम, 'वर्क फ्रॉम होम' ऑफर कर रहीं 30 बड़ी कंपनियां

कई ग्लोबल कंपनिया शानदार पैकेज पर जॉब ऑफर कर रही हैं। इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठकर भी काम कर सकते हैं। सैलरी योग्यता के अनुसार मिलेगा। फ्लेक्सजॉब्स नाम की एजेंसी ने इन कंपनियों की लिस्ट जारी की है।

Satyam Bhardwaj | Published : Apr 25, 2024 10:56 AM IST / Updated: Apr 25 2024, 04:27 PM IST

बिजनेस डेस्क : कई कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम पूरी तरह बंद करके अपने कर्मचारियों को ऑफिस बुला लिया है। हालांकि, कई कंपनियां अब भी वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) का ऑफर दे रही हैं। अगर आप घर से बैठकर काम ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। फ्लेक्सजॉब्स नाम की एक एजेंसी ने 30 ऐसी टॉप कंपनियों की लिस्ट जारी की है, जो 'वर्क फ्रॉम होम' या 'वर्क फ्रॉम एनिवेयर' जॉब ऑफर कर रही हैं। सबसे बड़ी बात कि इन जॉब्स में योग्यता के अनुसार सैलरी ऑफर की जा रही है। यहां जानिए पूरी डिटेल्स...

'वर्क फ्रॉम होम' के लिए सबसे ज्यादा डिमांड किसकी

फ्लेक्सजॉब्स जॉब ढूंढ रहे लोगों को हाई क्वालिटी रिमोट, वर्क-फ्रॉम-होम, हाइब्रिड और फ्लैक्सिबल जॉब ढूंढने में मदद करती है। फ्लेक्सजॉब्स ने 30 टॉप कंपनियों की लिस्ट बनाने के लिए 60 हजार से ज्यादा ऐसी कंपनियों को एनालिसिस किया, जो कहीं से भी काम करने का ऑफर दे रही हैं। अपनी रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि दुनिया में टेक्‍नोलॉजी, अकाउंटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, गेमिंग और स्‍टडी प्रोफेशनल्‍स की सबसे ज्यादा डिमांड है।

कितनी मिलेगी सैलरी

CNBC की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'फ्लेक्‍सजॉब के करियर एक्‍सपर्ट टोनी फराना ने बताया कि इन 30 कंपनियों में एम्प्लॉइज को शानदार पैकेज और सैलरी ऑफर की जाती हैं। कई कंपनियां तो रिमोट जॉब के लिए 80 साल से ज्यादा का सालाना पैकेज ऑफर कर रही हैं। वहीं, कुछ करोड़ों की सैलरी दे रही हैं।'

टॉप 30 कंपनियों की लिस्ट

  1. फ्लुएंटयू (FluentU)
  2. स्टेटिक मीडिया (Static Media)
  3. क्रैकेन (Kraken)
  4. चेनलिंक लैब्स (Chainlink Labs)
  5. वीवा (Veeva)
  6. Invisible Technologies
  7. Wikimedia Foundation
  8. फिनिक्सियो (Finixio)
  9. Oyster HR
  10. केनोनिकल (Canonical)
  11. Remote Technology Inc
  12. स्टडी.कॉम (Study.com)
  13. Magic Media & Entertainment Group
  14. सुपरसाइड (Superside)
  15. योडो1 (Yodo1)
  16. आउटलिएंट (Outliant)
  17. कोजीमील (Cozymeal)
  18. नेदरमाइंड (Nethermind)
  19. सोर्सग्राफ (Sourcegraph)
  20. वेरा (Verra)
  21. कैरी 1 (Carry1st)
  22. कॉ‍न्‍सीनेसीज (Consensys)
  23. हाइपिक्सल स्टूडियो (Hypixel Studios)
  24. स्क्रीन रेंट (Screen Rant)
  25. क्रिमसन एजुकेशन (Crimson Education)
  26. e2f
  27. Xapo Bank
  28. Cash App
  29. स्कोपिक सॉफ्टवेयर (Scopic Software)
  30. बायनेंस (Binance)

इसे भी पढ़ें

भारत में कैसे और कितना लगाया जाता था विरासत टैक्स? जानें किसने-कब हटाया

 

किस देश में कितना विरासत टैक्स, जानें भारत से क्यों हटाया गया था?

 

Share this article
click me!