बाइक-स्कूटर का करवाएं इंश्योरेंस, न डैमेज होने का डर, न चोरी की होगी टेंशन

Published : Apr 25, 2024, 02:21 PM IST
Bike Mileage Tips

सार

टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी बीमा कंपनी और कस्टमर के बीच एक समझौता होता है, जिसमें हादसा, भूकंप-बाढ़ या किसी तरह की प्राकृतिक आपदा और चोरी होने पर होने वाले किसी भी नुकसान को कवर किया जाता है। 

बिजनेस डेस्क : कार और बाकी चीजों की तरह बाइक-स्कूटर का इंश्योरेंस भी करवाना चाहिए। इससे आपको कई फायदे हो सकते हैं। भारत में टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के बिना बाइक चलाना गैर-कानूनी है। एक्सीडेंट में अगर राइडर या बाइक को नुकसान पहुंचता है तो बीमा पॉलिसी में फाइनेंशियल करवेज दी जाती है। शारीरिक चोट में पैदल चलने वाले या बाइक में पीछे बैठने वाले को कवर किया जाता है। टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी (Two Wheeler Insurance Policy) बीमा कंपनी और कस्टमर के बीच एक समझौता होता है, जिसमें हादसा, भूकंप-बाढ़ या किसी तरह की प्राकृतिक आपदा और चोरी होने पर होने वाले किसी भी नुकसान को कवर किया जाता है।

टू व्हीलर इंश्योरेंस के फायदे

1. पैसों की समस्या से बच जाएंगे

अगर आपकी बाइक या स्कूटर किसी हादसे में डैमेज या फिर चोरी हो जाता है तो इसे सही करवाने या इसकी लागत की चिंता बीमा करवाने पर नहीं लेनी होगी, क्योंकि बीमा कंपनी इसकी देखभाल करेगी और सही कवरेज उपलब्ध करवाएगी।

2. कानूनी सुरक्षा मिलेगी

सड़कों पर बाइक या स्कूटर चलाते समय बीमा पॉलिसी रखना अनिवार्य है। अगर आपके पास बीमा पॉलिसी की एक कॉपी हमेशा रहती है तो आप कभी भी पकड़े जाने पर जुर्माने से बच जाएंगे और पुलिस भी परेशान नहीं करेगी।

3. एक्सीडेंट कवर

इंश्योर्ड होने पर बीमा कंपनी एक्सीडेंट की स्थिति में एक निश्चित राशि तक कवरेज देगी। अगर पॉलिसी लेने वाले की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को बीमा की राशि मिल जाती है।

4. नो क्लेम बोनस

एक्सपर्ट्स के अनुसार, टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी लेने से नो क्लेम बोनस (NCB) जैसे फायदे ले सकते हैं।

टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी कहां से लें

अपनी बाइक या स्कूटर के लिए टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसके खत्म होने के बाद रिन्यू भी करवा सकते हैं। इससे गाड़ी को हुए किसी तरह के नुकसान की भरपाई बीमा कंपनियां करेंगी। हालांकि, पॉलिसी लेने से पहले एक बार उसे जरूर चेक करें और नियम-शर्तों को अच्छी तरह पढ़ें।

इसे भी पढ़ें

कार इंश्योरेंस स्कैम से बचने के लिए बरतें 7 सावधानियां, सतर्क रहें

 

गर्मी में ज्यादा पेट्रोल पी रही आपकी कार? इस तरह बढ़ाएं माइलेज

 

 

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग