
बिजनेस न्यूज. हाल ही में दुबई में 80 मिलियन डॉलर की कीमत में एक रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी खरीदने वाले भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने अब दुबई में समुद्र किनारे एक और विला खरीदा है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, यह विला खरीदकर मुकेश ने कुछ महीने पहले शहर के सबसे महंगे रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी खरीदने के अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह सौदा करीब 1,354 करोड़ रुपए (163 मिलियन डॉलर) में किया गया है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में मुकेश ने अपने बेटे के लिए पाम जुमेराह में ही करीब 640 करोड़ रुपए (80 मिलियन डॉलर) में एक बीच-साइड विला खरीदा था। इसके साथ ही वे दुबई में सबसे महंगा घर खरीदने वाले आदमी बने थे। यह रिकॉर्ड अभी भी उनके ही नाम पर कायम है।
बिजनेस टाइकून मोहम्मद अलशया से हुई यह डील
भले ही रिलायंस की ओर से इस डील को लेकर अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है पर ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विला कुवैत के बिजनेस टाइकून मोहम्मद अलशया के परिवार का है। अलशया समूह के पास Starbucks और H&M समेत कई ब्रैंड्स की लोकल फ्रेंचाइजी है। वहीं मुकेश अंबानी भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष हैं। उनकी कुल संपत्ति (Mukesh Ambani Networth) 84 बिलियन यूएस डॉलर है।
अमेरिका में भी प्रॉपर्टी खरीदने का बना रहे मन
बता दें कि मुकेश अंबानी लगातार विदेशों में संपत्तियां खरीद रहे हैं। रिलायंस ने पिछले साल 79 मिलियन यूएस डॉलर में यूके कंट्री क्लब स्टोक पार्क खरीदने के लिए खर्च किए। इसमें जॉर्जियाई-युग की हवेली शामिल है, जिसे मुकेश अंबानी ने बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) के लिए खरीदा था। रिपोर्ट्स की मानें तो मुकेश अंबानी अब अमेरिका के न्यूयार्क में भी एक संपत्ति खरीदने का मन बना रहे हैं।
ये भी पढ़ें...
जानिए मुकेश अंबानी और लक्ष्मी मित्तल ने ऐसा क्या किया कि दुबई में आ गया प्रॉपर्टी बूम
मात्र 919 रुपए में घर ले जा सकते हैं 10 हजार रुपए वाले ये छोटे फ्रिज, Flipkart दे रहा है बम्पर ऑफर
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News