6 माह में अंबानी ने दुबई में खरीदी दूसरी प्रॉपर्टी, अलशया ​​​​​​​फैमिली से 1,354 करोड़ में खरीदा बीच-साइड विला

Published : Oct 20, 2022, 06:21 PM ISTUpdated : Oct 20, 2022, 06:23 PM IST
6 माह में अंबानी ने दुबई में खरीदी दूसरी प्रॉपर्टी, अलशया ​​​​​​​फैमिली से 1,354 करोड़ में खरीदा बीच-साइड विला

सार

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दुनिया भर में प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं। पहले उन्होंने यूके में अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी के लिए एक महंगा घर खरीदा था। फिर हाल ही में उन्होंने दुबई (Dubai) में भी एक रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी खरीदी थी और अब उन्होंने दुबई में एक और आलीशान हवेली खरीदी है।

बिजनेस न्यूज. हाल ही में दुबई में 80 मिलियन डॉलर की कीमत में एक रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी खरीदने वाले भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने अब दुबई में समुद्र किनारे एक और विला खरीदा है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, यह विला खरीदकर मुकेश ने कुछ महीने पहले शहर के सबसे महंगे रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी खरीदने के अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह सौदा करीब 1,354 करोड़ रुपए (163 मिलियन डॉलर) में किया गया है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में मुकेश ने अपने बेटे के लिए पाम जुमेराह में ही करीब 640 करोड़ रुपए (80 मिलियन डॉलर) में एक बीच-साइड विला खरीदा था। इसके साथ ही वे दुबई में सबसे महंगा घर खरीदने वाले आदमी बने थे। यह रिकॉर्ड अभी भी उनके ही नाम पर कायम है।

बिजनेस टाइकून मोहम्मद अलशया से हुई यह डील
भले ही रिलायंस की ओर से इस डील को लेकर अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है पर ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विला कुवैत के बिजनेस टाइकून मोहम्मद अलशया के परिवार का है। अलशया समूह के पास Starbucks और H&M समेत कई ब्रैंड्स की लोकल फ्रेंचाइजी है। वहीं मुकेश अंबानी भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष हैं। उनकी कुल संपत्ति (Mukesh Ambani Networth) 84 बिलियन यूएस डॉलर है।

अमेरिका में भी प्रॉपर्टी खरीदने का बना रहे मन
बता दें कि मुकेश अंबानी लगातार विदेशों में संपत्तियां खरीद रहे हैं। रिलायंस ने पिछले साल 79 मिलियन यूएस डॉलर में यूके कंट्री क्लब स्टोक पार्क खरीदने के लिए खर्च किए। इसमें जॉर्जियाई-युग की हवेली शामिल है, जिसे मुकेश अंबानी ने बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) के लिए खरीदा था। रिपोर्ट्स की मानें तो मुकेश अंबानी अब अमेरिका के न्यूयार्क में भी एक संपत्ति खरीदने का मन बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

जानिए मुकेश अंबानी और लक्ष्मी मित्तल ने ऐसा क्या किया कि दुबई में आ गया प्रॉपर्टी बूम

JioFiber Double Festival Bonanza offer: नए कनेक्शन पर 100% वैल्यूबैक के साथ पाएं 15 दिन की एक्स्ट्रा वैलेडिटी

मात्र 919 रुपए में घर ले जा सकते हैं 10 हजार रुपए वाले ये छोटे फ्रिज, Flipkart दे रहा है बम्पर ऑफर

Amazon Great Indian Festival Sale में 23 अक्टूबर तक मात्र 17,499 में खरीद सकते हैं OnePlus का यह 5G कैमरा फोन

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर