2019 में बढ़कर 61 अरब डॉलर पहुंची मुकेश अंबानी की संपत्ति, कंपनी पर है इतने लाख करोड़ का कर्ज

रिपोर्ट में जैक मा की संपत्ति में इस साल 11.3 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी बताई गई। इस सूचकांक के मुताबिक इसी अवधि में जेफ बेजोस की संपत्ति में 13.2 अरब डॉलर की कमी आई। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलाइंस लिमिटेड के शेयर में इस साल 40 फीसद तक की बढ़ोत्तरी से अंबानी की कुल संपत्ति में यह वृद्धि हुई। 

मुंबई. एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति में साल 2019 में जमकर इजाफा हुआ है। 23 दिसंबर तक अंबानी की प्रॉपर्टी में 17 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई। समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग ने नई लिस्ट जारी कर इसकी सूचना दी है। रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति बढ़कर 61 अरब डॉलर हो गई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इन्डेक्स के मुताबिक अंबानी ने इस साल अच्छा मुनाफा कमाया है। 

रिपोर्ट में जैक मा की संपत्ति में इस साल 11.3 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी बताई गई। इस सूचकांक के मुताबिक इसी अवधि में जेफ बेजोस की संपत्ति में 13.2 अरब डॉलर की कमी आई। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलाइंस लिमिटेड के शेयर में इस साल 40 फीसद तक की बढ़ोत्तरी से अंबानी की कुल संपत्ति में यह वृद्धि हुई। इसके चलते उनकी नेटवर्थ 61 अरब डॉलर (4.34 लाख करोड़ रुपए) हो गई। 

Latest Videos

रिलायंस के शेयर्स में आया 40 फीसदी का उछाल

रिपोर्ट के मुताबिक, अंबानी की संपत्ति में इस इजाफे के पीछे प्रमुख वजह रही उनकी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 40 फीसदी का उछाल। यह उछाल इस अवधि में देश के बेंचमार्क एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स के मुनाफे के दोगुने से भी ज्यादा है। इन्वेस्टर्स रिलायंस पर पैसा लगा रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि टेलीकम्युनिकेशंस और रिटेल जल्द ही मोटा पैसा बरसाएंगे। देश में अमेजन की तर्ज पर लोकल ई-कॉमर्स खड़ा करने के लक्ष्य के तहत अंबानी ने जियो पर अब तक तकरीबन 50 अरब डॉलर खर्च किए हैं। इसका नतीजा यह हुआ है कि तीन साल में जियो इस क्षेत्र में नंबर 1 हो गया है। वहीं मुकेश अंबानी ने अगस्त में कहा था कि ऑयल और गैस जैसे पारंपरिक व्यापारों से इतर टेलीकम्युनिकेशंस और रिटेल जैसे नए कारोबारों से कुछ सालों में रिलायंस की 50 फीसदी कमाई होगी। फिलहाल यह 32 फीसदी है। 

कर्ज में भी डूबी है रिलायंस 

रिलांयस जियो के देशभर में 35 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। जियो ने सितंबर तिमाही में 9.96 अरब रुपए की नेट इनकम की थी। इसके बावजूद कंपनी पर बढ़ता कर्ज इन्वेस्टर्स को परेशान करता रहा है। पिछले पांच साल में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 76 अरब डॉलर खर्च किए हैं। कंपनी पर मार्च 31 तक 1.54 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य