RuPay से अब यूरोप में भी कर सकेंगे भुगतान, NPCI ने वर्ल्डलाइन के साथ किया ये करार

Published : Oct 12, 2022, 03:31 PM IST
RuPay से अब यूरोप में भी कर सकेंगे भुगतान, NPCI ने वर्ल्डलाइन के साथ किया ये करार

सार

पूरी दुनिया में पेमेंट सर्विस देने वाली कपंनी वर्ल्डलाइन (Worldline) ने यूरोप में भारतीय पेमेंट माध्यमों का विस्तार करने के लिए NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) के साथ हाथ मिलाया है। इस समझौते के बाद भारतीय ग्राहक यूरोप में यूपीआई और Rupay कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे। 

UPI and RuPay: पूरी दुनिया में पेमेंट सर्विस देने वाली कपंनी वर्ल्डलाइन (Worldline) ने यूरोप में भारतीय पेमेंट माध्यमों का विस्तार करने के लिए NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) के साथ हाथ मिलाया है। बता दें कि NPCI भारत में डिजिटल पेमेंट्स का संचालन करती है। NPCI और वर्ल्डलाइन के बीच हुए इस समझौते से व्यापारियों के पॉइंट-ऑफ-सेल (पीओएस) सिस्टम को यूपीआई से भुगतान स्वीकार करने की अनुमति देकर यूरोपीय बाजारों में भारतीय ग्राहकों के लिए और ज्यादा सुविधा होगी। इसके साथ ही रुपे कार्ड (RuPay Card) की अंतरराष्ट्रीय स्वीकार्यता भी बढ़ेगी। बता दें कि RuPay एनपीसीआई के स्वामित्व वाली कार्ड सेवा है।  

ये होगा फायदा : 
NPCI और वर्ल्डलाइन ने एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट में कहा कि UPI एक ही मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए कई बैंक खातों तक पहुंचने की अनुमति देता है। यह फीचर व्यापारियों के लिए नई व्यावसायिक संभावनाओं के रास्ते खोलेगा। इसके साथ ही कस्टमर्स के लिए भी सुविधाजनक होगा। वर्तमान में भारत के ग्राहकों को अंतरराष्ट्रीय कार्ड नेटवर्क के माध्यम से भुगतान करना पड़ता है। 

वर्ल्डलाइन हमें देता है यूनिवर्सल सॉल्यूशन :  
बता दें कि वर्तमान में भारत, यूरोप के लिए सबसे महत्वपूर्ण टूरिज्म मार्केट में से एक है। कोरोना से पहले 10 मिलियन यानी (एक करोड़) भारतीय हर साल यूरोप की यात्रा करते थे। जैसे-जैसे कोविड का असर कम होता जा रहा है, वैसे ही इसमें एक बार फिर बढोतरी की उम्मीद है। NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स के सीईओ रितेश शुक्ला के मुताबिक, वर्ल्डलाइन के रूप में हमें एक ऐसा पार्टनर मिला है, जो हमें यूरोपीय बाजारों के साथ-साथ एक हाईटेक और यूनिवर्सल सॉल्यूशन देता है। 

भारतीय ग्राहक यूरोप में कर सकेंगे सुरक्षित भुगतान : 
NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स के सीईओ रितेश शुक्ला ने आगे कहा- पूरे यूरोप में यूपीआई से चलने वाले ऐप्स और रुपे कार्ड के जरिए पेमेंट शुरू होना हमारे लिए काफी अहम है। वहीं, वर्ल्डलाइन के डिप्टी सीईओ मार्क हेनरी डेस्पोर्ट्स के मुताबिक, NPCI इंटरनेशनल के साथ हमारी पार्टनरशिप भारतीय ग्राहकों को EU (यूरोपीय यूनियन) में सुरक्षित रूप से इलेक्ट्रॉनिक भुगतान का उपयोग करने के साथ ही इससे जुड़े जोखिम को कम करना चाहती है।

UPI सबसे अच्छा रियलटाइम पेमेंट सिस्टम : 
बता दें कि NPCI के यूपीआई प्लेटफॉर्म ने 38.74 बिलियन लेनदेन दर्ज किए, जिसकी कीमत 954.58 बिलियन डॉलर (78, 52, 900 करोड़ रुपए) थी। यह दुनिया में सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाला रियल-टाइम भुगतान सिस्टम भी बन चुका है। इसी तरह अब तक 714 मिलियन (71.40 करोड़) RuPay कार्ड जारी किए जा चुके हैं, जिसमें 130 करोड़ से अधिक लेनदेन दर्ज हुए हैं।

ये भी देखें : 

Good News: RuPay क्रेडिट कार्ड धारकों को अब UPI ट्रांजेक्शन पर नहीं लगेगा चार्ज, लेकिन एक लिमिट तक

रेलवे स्टेशनों पर चार्ज होगी इलेक्ट्रिक कार, जानें सबसे पहले कब और किन शहरों में मिलेगी ये सुविधा

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर