PM Modi ने PM Awas Yojana के लाभार्थी को लिखा पत्र, कहा- पक्का घर बेहतर कल की नींव

मंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के सागर जिले के सुधीर कुमार जैन को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर मिलने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अपना घर पाने की खुशी अमूल्य है।

बिजनेस डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास योजना के एक लाभार्थी को पत्र लिखकर कहा है कि एक पक्का घर एक बेहतर कल की नींव है। उन्होंने पत्र में कहा कि घर केवल ईंटों और सीमेंट से बना एक ढांचा नहीं है, बल्कि हमारी भावनाएं, हमारी आकांक्षाएं जुड़ी हुई हैं। घर की चारदीवारी न केवल हमें सुरक्षा प्रदान करती है, बल्कि हमारे अंदर एक बेहतर कल का विश्वास भी जगाती है।" मंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के सागर जिले के सुधीर कुमार जैन को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर मिलने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अपना घर पाने की खुशी अमूल्य है।

सपना हुआ साकार
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से आपके अपने घर का सपना साकार हुआ है। इस उपलब्धि के बाद आपकी संतुष्टि की भावना पत्र में आपके शब्दों से आसानी से महसूस की जा सकती है। यह घर आपके परिवार के सम्मानजनक जीवन के लिए एक नई नींव की तरह है और आपके दोनों बच्चों का बेहतर भविष्य भी। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत अब तक करोड़ों लाभार्थियों को उनके पक्के घर मिल चुके हैं।

Latest Videos

यह भी पढ़ेंः- PMAY योजना: देश के हर गरीब को मिलेगा पक्का घर, PM मोदी ने tweet करके कही ये बात

सरकार जरूरतमंद परिवार को घर मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्घ
मोदी ने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद परिवार को घर मुहैया कराने के लक्ष्य के प्रति कटिबद्ध है। सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए देशवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। पत्र में, प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि उनके जैसे लाभार्थियों के जीवन में ये यादगार क्षण उन्हें राष्ट्र की सेवा में अथक और बिना रुके काम करते रहने की प्रेरणा और ऊर्जा देते हैं।

यह भी पढ़ेंः- MPI की Global ranking सुधारने में जुटा है भारत, 5 सालों के प्रयास का अगले साल से दिखेगा result

लाभार्थी ने लिखा था पीएम को पत्र
सुधीर को हाल ही में पीएम आवास योजना के तहत अपना पक्का घर मिला था और उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए पत्र लिखा था। सुधीर ने अपने पत्र में पीएम आवास योजना को बेघर गरीब परिवारों के लिए वरदान बताया है।  सुधीर ने लिखा कि वह किराए के मकान में रह रहा था और 6-7 बार मकान बदल चुका था। उन्होंने बार-बार घर बदलने का अपना दर्द भी साझा किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi