स्पाइसजेट के फैसले से हड़कंप: 80 पायलट्स को 3 महीने के लिए बिना वेतन छुट्टी पर भेजा, एयरलाइन ने बताई यह वजह

पायलट ने बताया कि एयरलाइन के वित्तीय संकट के बारे में उन लोगों को पता था लेकिन यह उम्मीद नहीं थी कि ऐसा फैसला कंपनी लेगी। अचानक से लिए गए इस फैसले से वह लोग काफी परेशान हैं। एयरलाइन के कर्मचारी ने बताया कि तीन महीने बाद कंपनी की वित्तीय स्थिति को लेकर भी अनिश्चितता है। कोई आश्वासन नहीं है कि छुट्टी पर जाने वाले लोगों को वापस बुलाया जाएगा या नहीं।

Spicejet forced Pilot 3 month leave: कोरोना महामारी के बाद उपजे आर्थिक संकट से कई एयरलाइन्स कंपनियां आज भी उबर नहीं सकी हैं। बेहद खराब आर्थिक स्थिति से जूझ रही कई कंपनियों ने कास्ट कटिंग किया है तो तमाम ने अपने खर्चों को भी सीमित कर दिया है। इकोनॉमिक क्राइसिस के दौर से गुजर रही स्पाइसजेट कंपनी भी तरह-तरह के जुगाड़ से कंपनी को बचाने में जुटी हुई है। कंपनी ने खर्च कम करने के लिए अपने 80 पायलट्स को तीन महीने की छुट्टी पर भेज दिया है। इस दौरान पायलट्स को कोई वेतन नहीं मिलेगा। कंपनी के इस फैसले के बाद हड़कंप मचा हुआ है। 

छंटनी से बचाने के लिए उठाया जा रहा है कदम

Latest Videos

स्पाइसजेट एयरलाइन्स, लोगों को इकोनॉमिक फ्लाइट उपलब्ध कराने के लिए जाना जाता है। लेकिन इसकी हालत कोरोना काल के बाद से अच्छी नहीं है। स्पाइसजेट हेडक्वाटर्स गुड़गांव ने बताया कि कोरोना काल के दौरान भी कंपनी ने किसी भी कर्मचारी की छंटनी नहीं की गई। अभी भी छंटनी नहीं करने की नीति के अनुरूप स्पाइसजेट कंपनी काम कर रही है। पायलट्स की छंटनी करने की बजाय उनको छुट्टी पर भेजना कंपनी की नीतियों और कर्मचारियों के हित में है।   

बोइंग और बॉबर्डियर बेडे़ से हैं पायलट्स

कंपनी ने जिन 80 पायलट्स को तीन महीने की छुट्टी पर भेजने का फैसला किया है वह एयरलाइन के बोइंग और बॉम्बार्डियर बेड़े से हैं। इनमें से किसी को भी छुट्टी की अवधि के दौरान वेतन नहीं मिलेगा। एक साथ 80 पायलट्स को छुट्टी पर भेजे जाने के फैसले से कंपनी के अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। सबसे अधिक परेशान पायलट्स हैं। एक पायलट ने बताया कि एयरलाइन के वित्तीय संकट के बारे में उन लोगों को पता था लेकिन यह उम्मीद नहीं थी कि ऐसा फैसला कंपनी लेगी। अचानक से लिए गए इस फैसले से वह लोग काफी परेशान हैं। एयरलाइन के कर्मचारी ने बताया कि तीन महीने बाद कंपनी की वित्तीय स्थिति को लेकर भी अनिश्चितता है। कोई आश्वासन नहीं है कि छुट्टी पर जाने वाले लोगों को वापस बुलाया जाएगा या नहीं।

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन? अशोक गहलोत-शशि थरूर या फिर राहुल के हाथ में होगी कमान, जानिए क्यों मचा घमासान

पंजाब सीएम भगवंत मान को फ्लाइट से उतारा गया था या नहीं? ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कैसे सामने आएगा सच

यूके के लीसेस्टरशायर में भारतीय समुदाय पर हमला, हिंदू प्रतीकों को तोड़ा गया, See video

जज साहब! मेरी मौत के बाद शव को पत्नी-बेटी और दामाद न छुएं, न अंतिम संस्कार करें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा