
बिजनेस डेस्क। पिछले कुछ हफ्तों से हाई वैल्यूएशन वाले स्टॉक्स में गिरावट और बढ़ती ब्याज दरों से निवेशकों को नुकसान हुआ है। बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) के मार्केट कैप में बड़ी कमी आई है। इसकी वजह बिटकॉइन (Bitcoin) में निवेश को बताया जा रहा है। बता दें कि जनवरी 2021 में टेस्ला का मार्केट कैप 55 हजार करोड़ डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर था, जो अब महज एक-तिहाई रह गया है। 26 जनवरी की रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद इसमें अब तक करीब 30 हजार करोड़ डॉलर की गिरावट आई है।
बिटकॉइन में किया था निवेश
एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला ने पिछले साल दिसंबर 2020 में S&P 500 में जगह बना ली थी और फेसबुक को पीछे छोड़ दिया था। वहीं, 26 जनवरी 2021 को कंपनी का मार्केट कैप रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। फिलहाल, टेस्ला के स्टॉक्स में जो गिरावट आई है, उसके पीछे एक वजह बिटकॉइन को भी बताया जा रहा है। जब से एलन मस्क ने क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन में बड़े पैमाने पर निवेश किया है, तब से टेस्ला के स्टॉक्स में गिरावट आई है।
कितनी आई गिरावट
12 फरवरी के बाद से टेक्नोलॉजी और दूसरे ग्रोथ स्टॉक्स में गिरावट रही है। तब Nadsaq अपने हालिया रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था। हालांकि, इस दौरान टेस्ला में जो गिरावट आई, वह वाल स्ट्रीट की दूसरी बड़ी कंपनियों की तुलना में ज्यादा रही। पिछले कुछ महीनों में टेस्ला के मार्केट कैप में जो बढ़ोत्तरी हुई थी, उसके पीछे निवेशकों की यह उम्मीद थी कि कंपनी जल्द से जल्द से अपने कार प्रोडक्शन का विस्तार करेगी और उसका मुनाफा बढ़ेगा। बता दें कि टेस्ला के स्टॉक्स में सोमवार को 4 फीसदी की गिरावट आई और इसके चलते जनवरी की रिकॉर्ड ऊंचाई से यह गिरकर करीब 35 फीसदी तक पहुंच गया। यह गिरावट टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के ट्वीट के बाद आई। शनिवार को मस्क ने ट्वीट कर कहा था कि टेस्ला का साइबरट्रक पिकअप दूसरी तिमाही में आ सकता है। मस्क ने साइबरट्रक से करीब दो साल पहले 2019 में पर्दा उठाया था।
दूसरी बड़ी कंपनियों में कम गिरावट
वाल स्ट्रीट की सबसे बड़ी कंपनियों में सबसे ज्यादा वोलेटाइल टेस्ला के शेयर हैं। पिछले साल कोरोना महामारी की शुरुआत के समय फरवरी और मार्च 2020 में कंपनी के स्टॉक्स में 60 फीसदी की गिरावट आई थी। इसके बाद कंपनी का स्टॉक्स अगस्त 2020 में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा, लेकिन फिर इसमें करीब 33 फीसदी की गिरावट आ गई। इसके बाद कंपनी के स्टॉक्स जनवरी 2021 में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे। 12 फरवरी को Nasdaq रिकॉर्ड ऊंचाई पर था और तब से टेस्ला के स्टॉक्स अब तक 30 फीसदी लुढ़क चुके हैं। इस दौरान एप्पल (Apple) के स्टॉक्स 13 फीसदी, जबकि अमेजन (Amazon), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) और फेसबुक (Facebook) के स्टॉक्स में 10 फीसदी से कम की गिरावट आई है। टेस्ला ने 8 फरवरी को एलान किया था कि उसने 150 करोड़ डॉलर के बिटकॉइन खरीदे हैं। तब से ही टेस्ला के स्टॉक्स गिर रहे हैं, जबकि बिटकॉइन के भाव 10 फीसदी तक ऊपर चढ़े हैं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News