जानिए क्या रहा आज भारत में पेट्रोल-डीजल का दाम, देश के प्रमुख शहरों में फ्यूल रेट की जानकारी मिलेगी यहां

Published : Jan 06, 2023, 03:50 PM IST
जानिए क्या रहा आज भारत में पेट्रोल-डीजल का दाम, देश के प्रमुख शहरों में फ्यूल रेट की जानकारी मिलेगी यहां

सार

Petrol-Deisel Price Today: भारत सरकार की ओर से उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद से कुछ राज्यों ने ईंधन पर वैट यानी वैल्यू ऐडेड टैक्स की दरें भी कम की हैं। मेघालय पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट करने वाला अंतिम राज्य था।

बिजनेस डेस्क। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शुक्रवार, 6 जनवरी 2023 को कोई बदलाव नहीं हुआ। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगभग सात महीने से स्थिरता बनी हुई है। शुक्रवार को मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपए प्रति लीटर रही, जबकि डीजल की कीमत 94.27 रुपए प्रति लीटर बिका। वहीं, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए रही, जबकि डीजल का दाम 89.62 रुपए प्रति लीटर है। 

बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में अंतिम देशव्यापी बदलाव पिछले साल 21 मई को हुआ था। तब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। भारत सरकार की ओर से उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद से कुछ राज्यों ने ईंधन पर वैट यानी वैल्यू ऐडेड टैक्स की दरें भी कम की हैं। मेघालय पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट करने वाला अंतिम राज्य था। मेघालय ने बीते 24 अगस्त को वैट बढ़ाया था। इस वजह से शिलांग में अब पेट्रोल की कीमत 96.83 रुपए प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 84.72 रुपए प्रति लीटर है। 

वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने जुलाई में पेट्रोल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 3 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। आइए कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, लखनऊ, गुरुग्राम आदि शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम जानते हैं। 

  • चेन्नई में पेट्रोल रेट 102.63 रुपए प्रति लीटर और डीजल रेट 94.24 रुपए प्रति लीटर 
  • कोलकाता में पेट्रोल का रेट 106.03 रुपए प्रति लीटर और डीजल का रेट 92.76 रुपए प्रति लीटर 
  • बेंगलुरु में पेट्रोल रेट 101.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल का रेट 87.89 रुपए प्रति लीटर 
  • लखनऊ में पेट्रोल रेट 96.57 रुपए प्रति लीटर और डीजल रेट 89.76 रुपए प्रति लीटर 
  • नोएडा में पेट्रोल रेट 96.79 रुपए प्रति लीटर और डीजल रेट 89.96 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम में पेट्रोल रेट 97.18 रुपए प्रति लीटर और डीजल रेट 90.05 रुपए प्रति लीटर 
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल रेट 96.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल रेट 84.26 रुपए प्रति लीटर 
  • मुंबई में पेट्रोल रेट 106.31 रुपए प्रति लीटर और डीजल रेट और 94.27 रुपए प्रति लीटर
  • दिल्ली में पेट्रोल रेट 96.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल रेट 89.62 रुपए प्रति लीटर  

यह भी पढ़ें-

Money Saving Tips:पैसे बचाने की ये ट्रिक्स आपको पक्का नहीं पता होंगी.. फॉलो किए तो रंक नहीं राजा होंगे 

Business Success Mantra: आप भी चाहते हैं कारोबार में कामयाबी तो गांठ बांध लीजिए रतन टाटा के टिप्स

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें