कौन हैं नीरव मोदी जिसकी 250 करोड़ रुपए की संपत्ति हुई जब्त, जानें कहां की जेल में है बंद

हीरा कारोबारी और पंजाब नेशनल बैंक से लोन लेकर धोखाधड़ी करने वाले नीरव मोदी (Nirav Modi) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। नीरव मोदी की करीब 253 करोड़ रुपए की संपत्ति को ईडी ने अटैच कर लिया है। ये संपत्ति हांगकांग और चीन में थी।

Nirav Modi Property Siezed: पीएनबी घोटाले के आरोपी और हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा एक्शन लिया है। नीरव मोदी की करीब 253 करोड़ की संपत्ति को ईडी ने अटैच कर लिया है। ये संपत्ति हांगकांग और चीन में थी। प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक, हांगकांगऔर चीन के बैंकों में नीरव मोदी के जमा 30.98 मिलियन डॉलर और 5.75 मिलियन डॉलर को जब्त कर लिया गया है। इनमें नकदी के अलावा ज्वैलरी भी है। भारतीय रुपए में इसकी कीमत करीब 253.62 करोड़ के आसपास है। 

मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के प्रावधानों के तहत ईडी ने नीरव मोदी की संपत्ति जब्त की है। बता दें कि नीरव मोदी के खिलाफ आईपीसी की धारा-420, धारा-467, धारा-471 और धारा-120-B के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। मुंबई में नीरव मोदी और दूसरे आरोपियों के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। सीबीआई ने फरवरी, 2018 में 11 हजार करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी में नीरव मोदी और अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था, जिसके बाद ED ने मनी लॉड्रिंग के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। 

Latest Videos

कौन है नीरव मोदी?
नीरव मोदी देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक के फर्जी लेनदेन मामले में आरोपी हैं। 52 साल के नीरव मोदी का जन्म दुनिया के डायमंड कैपिटल माने जाने वाले एंटवर्प (बेल्जियम) में हुआ। भारत और विदेश में नीरव मोदी के 9 बुटीक हैं। वह 10 देशों में 26 सब्सिडियरी के जरिए बिजनेस करता है। उसका कारोबार अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस, मकाऊ, हांगकांग, बेल्जियम, यूएई, रूस और सिंगापुर में भी है। नीरव मोदी के ग्राहकों में दुनिया की जानी-मानी हस्तियां जैसे केट विंस्लेट, रोजी हंटिंगटन-व्हाटली, नाओमी वॉट्स, कोको रोशा, लीजा हेडन और ऐश्वर्या राय भी शामिल थीं। 

फिलहाल ब्रिटेन की जेल में बंद है नीरव मोदी : 
नीरव मोदी फिलहाल ब्रिटेन की जेल में बंद हैं। भारत सरकार लंबे समय से नीरव मोदी के प्रत्यपर्ण के प्रयास कर रही है। बता दें कि नीरव मोदी ने अपने अंकल मेहुल चौकसी के साथ मिलकर पीएनबी (पंजाब नेशनल बैंक) में ऋण पत्रों के माध्यम से हेरा-फेरी की थी। बता दें कि पीएनबी ने नीरव मोदी को करब 11,356 करोड़ रुपए का लोन बिना गारंटी दे दिया। इसके लिए पीएनबी के कुछ अफसरों ने नीरव मोदी को गलत तरीके से लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) दी। इसी एलओयू के बेस पर मोदी और उसेके साथियों ने दूसरे बैंकों से विदेश में कर्ज ले लिया। एलओयू एक तरह से बैंक गारंटी ही होती है। इसके आधार पर विदेशी बैंक या भारतीय बैंक की विदेशी ब्रांच कर्ज देती हैं। 

ये भी देखें : 

आप भी खरीद सकते हैं नीरव मोदी का घर! ED कर रहा है 110 करोड़ के 3 फ्लैट की नीलामी

भारत सरकार ने इन तीन भगौड़े लुटेरों से वसूले 13 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा, अभी इतने वसूलने हैं बाकी


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!