JEE Main June Session 2022: जेईई मेन के लिए जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड, यहां से कर सकेंगे डाउनलोड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाले संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन (JEE Main) 2022 के जून सेशन के एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे। जिन कैंडिडेट ने जून सेशन के लिए आवेदन किया है, वो अपना जेईई मेन एडमिट कार्ड jeemain.nta.nic.in की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Jun 1, 2022 12:12 PM IST

JEE Main June Session 2022: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाले संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन (JEE Main) 2022 के जून सेशन के एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे। जिन कैंडिडेट ने जून सेशन के लिए आवेदन किया है, वो अपना जेईई मेन एडमिट कार्ड jeemain.nta.nic.in की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि एनटीए जेईई मेन की परीक्षा 20 से 29 जून के बीच अलग-अलग तारीखों पर हो सकती है। 

एडमिट कार्ड से पहले जारी होटी परीक्षा के शहरों की सूची : 
बता दें कि एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र और संबंधित शहर के बारे में जानकारी दी जाएगी। जेईई मेन के जून सेशन के लिए होने वाली परीक्षा के शहरों की जानकारी कुछ दिनों जारी की जाएगी। उम्मीद है कि इसे जून के पहले हफ्ते यानी 7 जून तक जारी किया जा सकता है। बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी परीक्षा शहरों की सूची इसलिए एडमिट कार्ड से पहले जारी करेगा, ताकि जिन कैंडिडेट को परीक्षा के लिए किसी दूसरे शहर जाना पड़े तो उनके पास पहले से वहां पहुंचने का वक्त हो। 

Latest Videos

कब तक जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड?
जेईई मेन 2022 के जून सेशन के लिए एडमिट कार्ड 8 जून से 10 जून, 2022 के बीच जारी हो सकते हैं। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट इसे jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि, एनटीए की ओर से एडमिट कार्ड जारी किए जाने की कोई फिक्स डेट घोषित नहीं की गई है। ऐसे में उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल पर विजिट करते रहें।

प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने तक संभाल कर रखें एडमिट कार्ड : 
एडमिट कार्ड पर कैंडिडेट का नाम, पता, फोटो और परीक्षा केंद्र आदि की जानकारी रहेगी। उम्मीदवार प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने तक अपने एडमिट कार्ड को संभाल कर रखें। बता दें कि कैंडिडेट को जेईई मेन परीक्षा के लिए आवंटित परीक्षा केंद्र पर ही जाना होगा। एनटीए अपनी ओर से कोशिश करता है कि छात्रों की सहूलियत के हिसाब से ही उन्हें परीक्षा केंद्र आवंटित हों, लेकिन कई बार ऐसा नहीं हो पाता है। 

ये भी देखें : 
RBSE 12th Science, Commerce Result 2022: साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

राजस्थान की अफसर बिटिया : पिता 25 साल से ठेला चलाकर पाल रहे परिवार, UPSC Topper बन गई बेटी


 

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट