
करियर डेस्क : असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट (AHSEC Assam HS Class 12th Result 2022) सोमवार सुबह 9 बजे जारी कर दिया गया है। इस बार साइंस, कामर्स और आर्ट तीनो ही स्ट्रीम के रिजल्ट एक साथ जारी हुआ है। साइंस में 92.19 प्रतिशत, कॉमर्स में 87.26 प्रतिशत और आर्ट्स में 83.48 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 12 के छात्र-छात्राएं बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ahsec.assam.gov.in और resultsassam.nic.in पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। यहां देखिए साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के टॉपर्स की पूरी लिस्ट
Assam HS Toppers List 2022 Science
पहली रैंक- देवमोर्नोई एचएस स्कूल, दर्रांगी के धृतिराज बस्तव कलिता ने साइंस में प्रदेशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्हें 500 में से 491 मार्क्स मिले हैं।
दूसरी रैंक- साल्ट ब्रूक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डिब्रूगढ़ की अलंगकृता गौतम बरुआ ने साइंस में दूसरा स्थान पाया है। उन्हें 488 नंबर मिले हैं।
तीसरी रैंक- सुरजीत सूत्रधार ने 486 नंबर के साथ साइंस में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। सुरजीत कॉन्सेप्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नगांव के छात्र हैं।
Assam HS Toppers List 2022 Arts
पहली रैंक- कामरूपा गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की साधना देवी और चेरी गोहेन ने टॉप किया है। दोनों को 487 नंबर मिले हैं। साधना देवी कामरूपा गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा है तो वहीं, चेरी गोहेन ने महिला कॉलेज, तिनसुकिया से पढ़ाई की है।
दूसरा रैंक- आर्ट्स स्ट्रीम में प्रदेश में दूसरा स्थान पाया है नलबाड़ी के शंकरदेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल कीके बिदिशा मिश्रा ने, उन्हें 486 नंबर मिले हैं।
तीसरी रैंक- शंकरदेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल, होजै के सुदीप्त देबनाथ और रामानुजन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नागांव के निलॉय कुर्मी को तीसरा स्थान मिला है। सुदीप्त और निलॉय को 483 अंक मिले हैं। दोनों संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं।
Assam HS Toppers List 2022 Commerce
पहली रैंक- विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कछार के सागर अग्रवाल ने प्रदेश में टॉप किया है। उन्हें 482 नंबर मिले हैं।
दूसरी रैंक - क्रिसेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जोरहाट की मनोश ज्योति बोरठाकुर ने कॉमर्स स्ट्रीम में दूसरा स्थान पाया है। उन्हें 476 नंबर मिले हैं।
तीसरी रैंक- आरडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तिनसुकिया के निखिल गुप्ता ने 474 अंक पाकर कॉमर्स में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
इसे भी पढ़ें
Assam HS Result 2022 : असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां देखें आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स की टॉपर्स लिस्ट
बेहद गरीब घर से आती हैं झारखंड बोर्ड 10वीं की टॉपर्स, कोई दूधवाले की बेटी, किसी के पिता की चाय-समोसे की दुकान
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi