Assam HS Result 2022 : असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां देखें आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स की टॉपर्स लिस्ट

इस साल 15 मार्च 2022 से इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हुई थीं। जो 12 अप्रैल 2022 तक चली थी। इस साल साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम के परिणाम एक साथ जारी किए गए हैं। पिछले साल एचएस साइंस में 99.06 फीसदी, आर्ट्स में 98.93 फीसदी, कॉमर्स में 99.57 फीसदी रिजल्ट था।

करियर डेस्क : असम बोर्ड 12वीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म हो गया है। असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) सुबह 9 बजे 12वीं का रिजल्ट (AHSEC Assam HS Class 12th Result 2022) जारी कर दिया है। इस बार साइंस, कामर्स और आर्ट तीनो ही स्ट्रीम के रिजल्ट एक साथ जारी हुआ है। साइंस में 92.19 प्रतिशत, कॉमर्स में 87.26 प्रतिशत और आर्ट्स में 83.48 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इंटरमीडिएट के छात्र अपने रोल नंबर के माध्यम से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ahsec.assam.gov.in और resultsassam.nic.in पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।

आर्ट्स का रिजल्ट
इस बार आर्ट्स स्ट्रीम में हायर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 1 लाख 56 हजार 107 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए। उनमें से 1 लाख 30 हजार 324 यानी 83.48 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 29,487 छात्र फर्स्‍ट डिवीजन, 52,944 स्टूडेंट्स सेकेंड डिवीजन और 47,893 छात्र-छात्राएं थर्ड डिवीजन पास हुए हैं। कामरूपा गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा साधना देवी और महिला कॉलेज तिनसुकिया की चेरी गोहेन ने 487 नंबर पाकर टॉप किया है।

Latest Videos

साइंस में 92.19% पास
वहीं, साइंस स्ट्रीम की बात करें तो कुल 33 हजार 534 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 30 हजार 915 पास हुए हैं। पासिंग प्रतिशत 92.19% है। टॉपर्स की बात करें तो देवमोरोनी एचएस स्कूल के धृतराज बस्तव कलिता ने 491 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है।

कॉमर्स  का रिजल्ट
इस साल कॉमर्स का रिजल्ट भी काफी अच्छा रहा है। कॉमर्स में हुई परीक्षा में 15 हजार 199 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे। इसमें से 13 हजार 264 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पासिंग प्रतिशत की बात करें तो यह 87.27% है। विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल कछार के सागर अग्रवाल ने कॉमर्स में टॉप किया है। उन्हें 482 नंबर मिले हैं।

ऐसे चेक करें असम बोर्ड 12वीं के रिजल्ट

इसे भी पढ़ें
AP Intermediate Results 2022: आंध्रप्रदेश 11वीं-12वीं रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी, यहां चेक करें मार्क्स

PSEB 10th-12th Result 2022 : आने वाला है पंजाब बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, यहां देखें तारीख और समय


 

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस