सार

अब तक बोर्ड दोनों कक्षाओं का रिजल्ट अलग-अलग दिन जारी करता रहा है। लेकिन इस बार एक साथ दोनों के रिजल्ट आने वाले हैं। 10वीं और 12वीं दोनों ही परीक्षाओं में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33 नंबर लाने होंगे।  

करियर डेस्क : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) 10वीं-12वीं  के छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है। जून के आखिरी हफ्ते में किसी दिन भी रिजल्ट (PSEB 10th-12th Result 2022 Date) जारी हो सकता है। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे। कोरोना को देखते हुए पंजाब बोर्ड ने CBSE की तर्ज पर दो टर्म में एग्जाम लिए थे। कक्षा 10 की टर्म-2 की परीक्षा 29 अप्रैल से 19 मई 2022 तक और 12वीं की टर्म-2 के एग्जाम 22 अप्रैल से 23 मई तक हुई थी। बता दें कि मई में ही दोनों कक्षाओं के टर्म-1 का रिजल्ट घोषित किया गया था।

इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट

  • PSEB की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं
  • होम पेज पर 10वीं या 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
  • स्क्रीन पर नया पेज ओपन हो जाएगा
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर,  रोल नंबर और जन्म तिथि सबमिट करें
  • रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • इसे डाउनलोड करें या प्रिंटआउट ले लें

बिना इंटरनेट चेक करें रिजल्ट
रिजल्ट आने पर अगर आपके पास इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है या कोई समस्या आ रही है तो SMS के जरिए भी आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स अपने मोबाइल फोन के मैजेस बॉक्स में जाएं।10वीं और 12वीं के स्टूडेंट अपना रोल नंबर टाइप कर 5676750 पर सेंड कर दें। थोड़े ही सेकेंड में आपका रिजल्ट आपको मैसेज से मिल जाएगा। 

पिछले साल ऐसा था रिजल्ट
पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो 10वीं में 3 लाख 21 हजार 384 और 12वीं में तीन लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। कोरोना के चलते बेस्ट परफॉर्मिंग सब्जेक्ट के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया। 12वीं में 96.48 प्रतिशत और 10वीं में 99.93 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। हाईस्कूल में आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों का प्रमोशन हुआ था।

इसे भी पढ़ें
AP Intermediate Results 2022: आंध्रप्रदेश 11वीं-12वीं रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी, यहां चेक करें मार्क्स

JAC 10th 12th Result 2022 : झारखंड बोर्ड 10वीं में छह टॉपर्स में पांच बेटियां, यहां देखें पूरी लिस्ट