दिल्ली के सभी प्राइवेट-सरकारी स्कूल बंद, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच केजरीवाल सरकार का फैसला

Published : Apr 09, 2021, 08:00 PM IST
दिल्ली के सभी प्राइवेट-सरकारी स्कूल बंद, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच केजरीवाल सरकार का फैसला

सार

दिल्ली में मामले जरूर बढ़ रहे हैं, लेकिन इस बार पहले की तरह सीवियरिटी नहीं है, मौतें कम हो रही हैं। इस समय दिल्ली में कोरोना के कुल 23181 एक्टिव केस हैं। 

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में सभी सरकारी और प्रायवेट स्कूलों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद (School Closed In Delhi) करने का आदेश जारी कर दिया है। दिल्ली में हर रोज कोरोना के नए मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार पहले भी कई बड़े फैसले लागू कर चुकी है।

अगले आदेश तक बंद
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- कोविड के बढ़ते मामलों के कारण, दिल्ली में सभी स्कूल (सरकारी, प्राइवेट सहित), सभी क्लासेज के लिए अगले आदेश तक बंद किए जा रहे हैं। बता दें कि  गुरुवार को 7,437 नए मामले सामने आए हैं, जो 139 दिनों के बाद आया है। इससे पहले पिछले साल 19 नवंबर को दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 7,546 नए मरीज आए थे, जो गुरुवार की तुलना में ज्यादा था।

 

बंद के लिए की गई थी मांग
दिल्ली पैरेंट्स एसोसिएशन ने दिल्ली के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री समेत CBSE चेयरपर्सन को पत्र लिखकर दिल्ली के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को बिना देरी किए तुरंत बंद करने की मांग की थी। दिल्‍ली स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार, 1 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक दिल्‍ली में कुल  2733 बच्‍चे संक्रमित हुए हैं, ये वे बच्‍चे हैं जो स्‍कूल जाते थे।

दिल्ली में केस
दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 23 हजार के पार पहुंच गए हैं इस समय दिल्ली में कोरोना के कुल 23181 एक्टिव केस (सक्रिय मामले) हैं। दिल्ली में  कोरोना वायरस के अभी तक कुल 6,98,005 केस सामने आए चुके हैं। 
 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद