दिल्ली में 15 अक्टूबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, कल ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेगा शिक्षा निदेशालय

इससे पहले दिल्ली सरकार ने स्कूल बंद करने की अवधि 5 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी, हालांकि केंद्र ने पहले ही 9वीं से 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए 21 सितंबर से स्वैच्छिक आधार पर स्कूल खोल दिए हैं।
 

करियर डेस्क.  केंद्र की तरफ से जारी अनलॉक 5 की गाइडलाइंस के बाद स्कूलों को लेकर किए गए फैसले के बीच दिल्ली सरकार ने राजधानी में सभी स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद रखने का फैसला किया है। इससे पहले दिल्ली सरकार ने स्कूल बंद करने की अवधि 5 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी, हालांकि केंद्र ने पहले ही 9वीं से 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए 21 सितंबर से स्वैच्छिक आधार पर स्कूल खोल दिए हैं।

उपमुख्यमंत्री कार्यालय ने दी जानकारी

Latest Videos

इस बारे में जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि, "शिक्षा निदेशालय (डीओई) को स्कूलों को 31 अक्टूबर तक बंद करने का निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए औपचारिक आदेश कल डीओई द्वारा जारी किए जाएंगे।"

कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण देश भर की सभी यूनिवर्सिटी और स्कूल 16 मार्च से बंद से ही है।

15 अक्टूबर के बाद खुलेंगे स्कूल

01 अक्टूबर से जारी हुई अनलॉक 5 की गाइडलाइंस के मुताबिक 15 अक्टूबर के बाद स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान को खोलने के लिए राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेशों को छूट दी है। इसके लिए वे परिस्थितियों को देखते हुए फैसला ले सकते हैं।

गृह मंत्रालय ने कहा है कि फैसला स्कूल और संस्थानों के प्रबंधन के साथ बात करके लिया जा सकता है। पर यह साफ किया कि अटेंडेंस के लिए बच्चों को मजबूर नहीं किया जा सकेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता