
करियर डेस्क. UPSC CSE Prelims 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रारंभिक सिविल सेवा परीक्षा(CSE) 2020 4 अक्टूबर 2020 को आयोजित की जा रही है। UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, देश के कुल 72 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही है। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जा रहा है। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से शुरू हो चुकी है, जिसके बाद दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
इस दौरान कोविड-19 के सभी जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग और पर्सनल हाइजीन का ध्यान रखना होगा।
2,569 केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा
देश के विभिन्न शहरों में 2,569 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हो रही है। पहले सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020, 31 मई को होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते आयोग ने इसे स्थगित कर इसकी नई तारीख 4 अक्टूबर तय की। कोरोना काल में आयोजित हो रही परीक्षा के दौरान कैंडिडेट्स को कोरोना से बचाव के लिए UPSC की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
परीक्षा में प्रवेश करने का समय:
परीक्षा सुबह 9:20 में शुरू हुई। इससे 10 मिनट पहले परीक्षा हॉल में प्रवेश बंद कर दिया। इसके बाद दोपहर 2:20 की शिफ्ट के लिये भी परीक्षा हॉल 10 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा।
परीक्षा के लिए परिवहन की भी सुविधा
परीक्षा के मद्देनजर कैबिनेट सचिव और UPSC सचिव ने सभी मुख्य सचिवों को निर्देश दिए थे कि कैंडिडेट्स को 3 और 4 अक्टूबर को परिवहन की उचित सुविधा मुहैया कराई जाए, ताकि उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो। इसी क्रम में रेलवे ने भी देश भर में कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का भी फैसला लिया है।
UPSC हर साल भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिए अधिकारियों का चयन करने के लिए तीन चरणों में प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू सिविल सेवा परीक्षा आयोजित कराती है।
UPSC के महत्वूपर्ण निर्देश:
1. मास्क या फेस कवर लगाना होगा। बिना मास्क वाले उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में आने की अनुमति नहीं मिलेगी।
2. उम्मीदवार अपना निजी हैंड सैनिटाइजर ला सकते हैं, लेकिन उसकी बोतल ट्रांसपेरेंट होनी चाहिए।
3. अभ्यर्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा।
UPSC सिविल सेवा परीक्षा: क्या करें और क्या नहीं
1. उम्मीदवार, परीक्षा हॉल में सामान्य घड़ी पहनकर जा सकते हैं. स्मार्ट वॉच पहनकर नहीं जा सकते हैं।
2. मोबाइल फोन, पेजर या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कि कैमरा, ब्लूटूथ आदि लेकर परीक्षा हॉल में नहीं जा सकते।
3. उम्मीदवारों को अपने साथ किसी भी प्रकार की महंगी वस्तुएं लाना भी अलाउड नहीं होगा।
सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा स्थगित करने से किया इंकार
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सिविल सेवा (प्रिलिम्स) परीक्षा 2020 को लेकर दायर याचिका पर फैसला सुनाते हुए कहा था कि 4 अक्टूबर को होने वाली ये परीक्षाएं कोविड महामारी के कारण नहीं टाली जा सकतीं। कोर्ट ने केंद्र सरकार को इस बात पर विचार करने को कहा है कि ऐसे कैंडिडेट़्स को एक और मौका दिया जा सकता है, जिनके पास अपना आखिरी अटेम्प्ट बचा है और जो कोरोना के कारण परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi