AP EAMCET Result 2022: आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग में बोया हरेन, एग्रीकल्चर में वज्राला दिनेश रेड्डी को 1st रैंक

Published : Jul 26, 2022, 02:27 PM ISTUpdated : Jul 26, 2022, 02:28 PM IST
AP EAMCET Result 2022: आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग में बोया हरेन, एग्रीकल्चर में वज्राला दिनेश रेड्डी को 1st रैंक

सार

एग्जाम पास करने वाले स्टूडेंट्स को अब काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल होना पड़ेगा। जिसके बाद उन्हें आंध्र प्रदेश के इंजीनियरिंग, मेडिकल, फॉर्मेसी कॉलेजों में एडमिशन दिया जाएगा। रैंक के हिसाब से उन्हें कॉलेज का आवंटन किया जाएगा। काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा।

करियर डेस्क : आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Andhra Pradesh Engineering Agricultural and Medical Common Entrance Test) का रिजल्ट (AP EAMCET Result 2022) जारी हो गया है। शिक्षा मंत्री बोत्सा सत्यनारायण (Botsa Satyanaraya) ने मंगलवार 26 जुलाई, 2022 को नतीजों की घोषणा की। जो भी स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट sche.ap.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए रोल नंबर की जरुरत पड़ेगी। इसके अलावा इन वेबसाइट्स पर भी रिजल्ट को देख सकते हैं...

इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं रिजल्ट
sche.ap.gov.in
cets.apsche.ap.gov.in 
manabadi.co.in

AP EAMCET 2022 Toppers 
इस साल भी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के रिजल्ट के साथ ही आंध्र प्रदेश ईएएमसीईटी 2022 ने परीक्षा के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की है। इंजीनियरिंग में बोया हरेन सात्विक ने पूरा प्रदेश टॉप किया है। उन्हें पहली रैंक मिली है। बोया हरेन को 158.62 मार्क्स मिले हैं। वहीं, एग्रीकल्चर की बात करें तो वज्राला दिनेश रेड्डी को पूरे प्रदेश में पहला स्थान मिला है। उन्होंने 155.07 नंबर प्राप्त  किया है। दोनों कैंडिडेट स्टेट टॉपर बने हैं। रिजल्ट में पास होने के बाद छात्रों में काफी खुशी है। मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले स्टूडेंट्स को शिक्षा मंत्री ने भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

AP EAMCET Counselling 2022 Date
इस एग्जाम को पास करने वाले स्टूडेंट्स को अब काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल होना पड़ेगा। इसके जरिए उन्हें आंध्र प्रदेश के इंजीनियरिंग, मेडिकल, फॉर्मेसी कॉलेजों में एडमिशन दिया जाएगा। स्टूडेंट्स को उनकी रैंक के हिसाब से कॉलेज अलॉट किए जाएंगे। जल्द ही काउंसलिंग की तारीख आ जाएगी। जो भी छात्र इसमें शामिल होंगे, उन्हें बता दें कि इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। काउंसलिंग की तारीख जानने के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट्स पर विजिट करते रहें।

इसे भी पढ़ें
बिना NEET क्वॉलीफाई किए भी मेडिकल फील्ड में बना सकते है शानदार करियर, जानें कहां-कहां है अपॉर्चुनिटी

CBSE Result 2022 : मार्क्स से नहीं हैं खुश तो ऐसे करा सकते हैं रीवैल्यूएशन, आज से आवेदन, समझें प्रॉसेस

PREV

Recommended Stories

SSC GD Constable Salary 2026: चयनित होने पर मंथली सैलरी कितनी मिलेगी?
CBSE 10th Board Exam 2026: सेक्शन मिक्स किया तो मार्क्स नहीं, बोर्ड ने बताए 5 बड़े नियम