बिहार में आलू-प्याज बेचने वाले की बेटी बनी अफसर, तीसरे अटेम्‍प्‍ट में पास की BPSC की परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)की कंबाइड 66th भर्ती परीक्षा का रिजल्‍ट 4 अगस्‍त, 2022 को जारी किया गया। कुल 685 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए हैं। इन्हीं में एक नाम मढ़ौरा की रहने वाली जूही कुमारी का भी है। जूही के पिता आलू और प्याज बेचते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 5, 2022 12:05 PM IST

करियर डेस्क : बिहार (Bihar) के सारण जिले में आने वाले मढौरा खुर्द में आलू-प्याज बेचकर किसी तरह परिवार चलाने वाले की बिटिया अफसर बनने जा रही है। यहां के रहने वाले अनिरुद्ध प्रसाद गुप्ता सबसे छोटी बेटी जूही कुमारी के 66वीं बीपीएससी परीक्षा (BPSC 66th Result 2022) पास करने से काफी खुश हैं। उनका सीना गर्व से चौड़ा है। वह रह-रहकर बेटी को सैल्यूट करते हैं। आस पड़ोस में बेटी का बखान करते कभी वह भावुक हो जा रहे हैं तो कभी आंखों में चमक दिखने लगती है। बिटिया के अफसर बनने की खबर जब से मिली है परिवार और गांव में जश्न मनाया जा रहा है। अनिरुद्ध कुमार कहते नहीं थक रहे कि अब मैं भी एक अफसर का पिता बन गया हूं। मेरी बेटी ने तो कमाल ही कर दिया है।

तीसरे अटेम्‍प्‍ट में मिली सक्सेस
4 अगस्त, 2022 को जब बिहार लोक सेवा आयोग की 66वीं परीक्षा का रिजल्ट आया तो उसमें जूही कुमारी (Juhi Kumari) का भी नाम था। उन्हें 307वीं रैंक मिली। रिजल्ट में अपना नाम देख जूही खुशी से झूम उठी और बात जब माता-पिता तक पहुंची तो मानों उन्हें सारी खुशियां मिल गई हो। जूही का यह तीसरा अटेम्प्ट था, वह दो बार मेंस की परीक्षा तक पहुंची थी लेकिन आगे नहीं जा सकीं थी। इस बार उन्होंने और भी ज्यादा मेहनत की और आखिरकार उन्हें सफलता मिल ही गई। बेटी की सफलता से पूरा परिवार काफी खुश है।

Latest Videos

चार भाई-बहनों में जूही सबसे छोटी
जूही कुमारी तीन बहन और एक भाई में सबसे छोटी हैं। उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई मढौरा से ही की और छपरा से ग्रेजुएशन किया है। पिता आलू-प्याज के थोक विक्रेता हैं। जूही ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और बड़े भाई को दिया है। जूही का कहना है कि पिता और भाई ने कहीं भी उनका हौसला डगमगाने नहीं दिया। दो बार असफलता मिली लेकिन घरवाले हिम्मत देते रहे, इसी का नतीजा है कि आखिरकार तीसरा बार रिजल्ट में उनका नाम शामिल हो गया। 

इसे भी पढ़ें
BPSC 66th Result 2022: ये हैं टॉप-10 में जगह बनाने वाले उम्मीदवार, सुधीर कुमार 1st,अमर्त्य कुमार 2nd को रैंक

दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट रही हैं रुचिरा कंबोज, पिता आर्मी में अफसर, मां संस्कृत प्रोफेसर, ऐसा रहा करियर

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts