JEE Mains के कारण कई राज्यों ने बोर्ड एग्जाम की डेट बदली, जानें अब कब होंगे एग्जाम

तेलंगाना स्टेट बोर्ड ने भी परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है। बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश, (BIEAP) ने इंटर फर्स्ट ईयर द्वितीय वर्ष की इंटर परीक्षा 2022 की तारीखों को बदल दिया है। 

करियर डेस्क. जेईई मेंस परीक्षा (JEE Mains Exam 2022) के डेट की घोषणा कर दी गई है। कई परीक्षाएं जेईई मेन्स परीक्षा की तारीखों के साथ क्लैश कर रहे हैं। इन परीक्षाओं को देखते हुए कई राज्यों के बोर्ड ने परीक्षाओं की तारीखों को बदलने की घोषणा की है। सबसे पहले कर्नाटक स्टेट बोर्ड ने डेटशीट (Board Exams Datesheet) में बदलाव किए हैं। उसके बाद कई राज्यों ने अपनी डेटशीट में बदलाव किया है। बता दें कि जेईई मेन्स परीक्षा की तारीखों की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स लगातार डेटशीट में बदलाव की मांग कर रहे थे।

तेलंगाना स्टेट बोर्ड ने भी परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है। बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश, (BIEAP) ने इंटर फर्स्ट ईयर द्वितीय वर्ष की इंटर परीक्षा 2022 की तारीखों को बदल दिया है। अब परिक्षाएं 22 अप्रैल से 12 मई, 2022 तक आयोजित की जाएगी। जेईई मेन्स 16 से 21 अप्रैल, 2022 तक आयोजित किया जाएगा। कर्नाटक प्री यूनिवर्सिटी एजुकेशन डिपार्टमेंट (PUC Karnataka) ने बोर्ड एग्जाम्स की तारीखें बदल दी हैं।  

Latest Videos


जईई मेंस के लिए कैंडिडेट्स ऐसे करें रजिस्ट्रेशन (How to Apply for JEE Mains exam)
स्टूडेंट्स सबसे पहले एनटीए जेईई मेन 2022 की आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
विवरण नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल पते का उपयोग करके जेईई मेन्स रजिसे्ट्रेशन फॉर्म 2022 को भरें।
अपनी शैक्षणिक योग्यता के साथ विस्तृत जेईई मेन 2022 आवेदन पत्र भरें।
फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई छवियों को अपलोड करें।
जेईई आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
 
JEE Main 2022 के लिए कौन कर सकता है अप्लाई
जेईई मेन्स 2022 (JEE Mains 2022 Eligibility) में उपस्थित होने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। जिन स्टूडेंट्स ने 2020, 2021 में कक्षा 12 परीक्षा पास किया है वे जेईई (मेन) 2022 परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं। 2019 या उससे पहले कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले और साथ ही 2023 या उसके बाद इस तरह की परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स पात्र नहीं हैं। 

कब होगा एग्जाम
जेइइ मेन के एग्जाम दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे। पहले चरण की परीक्षा 16 से 21 अप्रैल तक और दूसरे चरण की परीक्षा 24 से 29 मई तक होगी। यह परीक्षा देश के 501 और विदेशों के 13 शहरों में आयोजित होगी।

इसे भी पढ़ें-  Job Alert: गेल इंडिया में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर निकली भर्ती, 1 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी

Job Alert: BSNL में डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों की निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई, कितनी मिलेगी सैलरी

Job Alert: हर महीने मिलेंगे 36 हजार रुपए, RBI में सहायक पोस्ट के लिए करें अप्लाई

Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय