सार

सरकारी नौकरी (government jobs) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 900 से अधिक सहायक पदों (Assistant posts) की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। 

करियर डेस्क. सरकारी नौकरी (government jobs) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 900 से अधिक सहायक पदों (Assistant posts) की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आपने इन पदों के लिए अभी तक अप्लाई नहीं किया है तो जल्दी करें। क्योंकि ऑनलाइन अप्लाई करने की लास्ट डेट 8 मार्च 2022 है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से आरबीआई असिस्टेंट के 950 पद भरे जाएंगे। 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक डिग्री (Bachelor's degree) रखने वाले कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

अप्लाई करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित श्रेणियों के पुरुष कैंडिडेट्स  को आवेदन शुल्क के रूप में 50 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि सामान्य, ओबीसी पुरुष और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 450 रुपये का भुगतान करना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से ही किया जा सकता है।

आयु सीमा
आरबीआई में सहायक पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 1 फरवरी, 2022 तक 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी गई है। ओबीसी को 3 साल और एससी/एसटी को 5 साल की छूट दी गई है। जिन कैंडिडेट्स का चयन आरबीआई असिस्टेंट के पदों के लिए किया जाएगा, उन्हें 36,091 रुपये प्रति माह वेतनमान दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।

सिलेक्शन प्रोसेस
आरबीआई भर्ती 2022 के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, कैंडिडेट्स का चयन प्रीलिम्स, मेन्स परीक्षा और भाषा प्रवीणता परीक्षा (एलपीटी) परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा का पहला चरण 26-27 मार्च, 2022 को ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा।

कैसे करें अप्लाई
सबसे पहले आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट - rbi.org.in पर जाएं।
यहां सहायक पद भर्ती विकल्प पर क्लिक करें और 'नया रजिस्ट्रेशन' टैब पर क्लिक करें।
अपना नाम,फोन नंबर, ईमेल-आईडी दर्ज करें। एक फोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड करें।
अब आवेदन पत्र का विवरण भरें और भुगतान करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें।

 

इसे भी पढ़ें- Job Alert: गेल इंडिया में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर निकली भर्ती, 1 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी

Job Alert: BSNL में डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों की निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई, कितनी मिलेगी सैलरी