
करियर डेस्क : आए दिन समाचार में आप मौसम की जानकारी लेते रहते हैं। कहां मौसम खराब रहेगा, कहां आसमान साफ और कहां बादल रहेंगे? यह काम होता है मौसम वैज्ञानिक (Meteorologist) का। अगर आप मौसम वैज्ञानिक बनना चाहते हैं या मौसम विभाग में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो मीटियोरोलॉजी (Meteorology) करियर के लिहाज से बेहद अच्छा माना जाता है। हवा, समुद्र, बादल, बरसात, कोहरे, आंधी-तूफान और बिजली में दिलचस्पी है तो आप मीटियोरोलॉजिस्ट बनकर करियर (Career Tips) को नई दिशा दे सकते हैं। मौसम वैज्ञानिक पृथ्वी के वायुमंडल और भौतिक वातावरण के साथ-साथ उसके विकास, प्रभाव और परिणामों पर रिसर्च करते हैं। आइए जानते हैं मौसम वैज्ञानिक बनने की योग्यता, कोर्स, कॉलेज और जॉब अपॉर्च्युनिटी...
योग्यता और कोर्स
अगर आप किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास हैं और आपने PCB (Physics, Chemistry and Biology) से इंटरमीडिएट किया है तो अंडरग्रेजुएट कोर्स कर सकते हैं। यह कोर्स 3 साल का होता है। पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी की डिग्री होनी अनिवार्य है।
मौसम वैज्ञानिक के कौन-कौन से क्षेत्र होते हैं
क्लाइमेटोलॉजी
सिनॉप्टिक मीटियोरोलॉजी
एग्रिकल्चर मीटियोरोलॉजी
अप्लाइड मीटियोरोलॉजी
फिजिकल मीटियोरोलॉजी
डाइनेमिक मीटियोरोलॉजी
कहां से कर सकते हैं कोर्स
IIT खड़गपुर, पश्चिम बंगाल
भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान, पुणे
पंजाब यूनिवर्सिटी, पटियाला
मणिपुर यूनिवर्सिटी, इंफल
आंध्र विश्वविद्यालय, विशाखापत्तनम
कोचिन यूनिवर्सिटी, कोच्चि
कहां मिलेगी जॉब
उपग्रह अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र
मौसम प्रसारण केंद्र
उपग्रह अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र
विश्व मौसम केंद्र
सैन्य विभाग
पर्यावरण से जुड़ी एजेंसी
रेडियो और दूरदर्शन केंद्र
रेडियो और दूरदर्शन केंद्र
औद्योगिक मौसम अनुसंधान संस्थाएं
रिसर्च और प्रोफेसर
इसे भी पढ़ें
कैसे बनते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में जज, जानें क्या होती है योग्यता, कैसे होती है नियुक्ति?
Career Guidance : पढ़ाई के साथ करें कमाई, जानें कहां-कहां है ऑप्शन